आजकल की लाइफस्टाइल में खुद के लिए समय निकाल पाना बेहद मुश्किल है। ऐसे में वह बीमारियों के शिकार होते जा रहे हैं। लोग प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को मैनेज करने के दौरान खानपान ठीक से नहीं कर पाते और ना ही भरपूर नींद ले पाते हैं। जिस कारण बहुत ही कम उम्र में उन्हें बीमारियां घेर लेती है। कमर दर्द से लेकर डिप्रेशन आदि के वह शिकार हो जाते हैं। इससे बचाव के लिए लोग डॉक्टर के पास भी जाते हैं, लेकिन कई बार इसके बावजूद भी लोग स्वस्थ नहीं रह पाते हैं।
इन सब से निपटने के लिए बहुत सारे घरेलू उपाय बताए जाते हैं, जिन्हें रोजाना नियमित तौर पर अपने से बहुत सारी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है और आप तनाव मुक्त होकर अपने जीवन को जी सकते हैं।

पोषक तत्वों का खजाना
आज हम आपको फ्लैक्स सीड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे अलसी का बीज भी कहा जाता है, जो पोषक तत्वों का खजाना माना जाता है। इसमें फाइबर, प्रोटीन, ओमेगा 3 एसिड सहित कई सारे विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं। इसे डेली डाइट में शामिल कर लिया जाए, तो स्वास्थ्य को बहुत सारे लाभ मिल सकते हैं।
जानें फायदे
- अलसी का बीज पाचन तंत्र के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता। इसमें फाइबर की मात्रा अच्छी होती है, इसलिए यह कब्ज और अपच जैसी समस्या को दूर करता है। इसमें गुड बैक्टीरिया पाया जाता है। जिससे पाचन तंत्र को राहत पहुंचती है।
- यदि आप मोटापे की समस्या से परेशान है, तो अलसी का बीज आपकी बहुत कम आने वाला है। यह मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देता है, जिससे शरीर को कैलोरी बर्न में मदद मिलती है। जिस वजन तेजी से घटता है। फाइबर होने की वजह से भूख भी कम लगती है। अलसी के बीज को खाने से पेट लंबे समय तक भरा रहता है। इसे आप सुबह में गर्म पानी में 1 चम्मच मिलाकर खा सकते हैं।
- यह हार्ट के लिए भी काफी ज्यादा लाभकारी माना जाता है। इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो दिल के स्वास्थ्य के लिए जरूरी होता है। दिल के मरीज को अलसी के बीज को नियमित तौर पर खाना चाहिए। इससे बेड कोलेस्ट्रॉल को कम करने और गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में मदद करते हैं।
(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। MP Breaking News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।)