Homemade Sugar Scrub : महिलाएं अपनी स्किन के लिए महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं ताकि उनका चेहरा चमकदार और सुंदर लगे लेकिन यह जरूरी नहीं है कि सभी महंगे प्रोडक्ट्स बेहतरीन ही हों। कई बार ये प्रोडक्ट्स आपको अच्छे रिजल्ट्स ना देते हुए आपको नुकसान पहुंचा देते हैं। कुछ महंगे स्क्रब चेहरे के लिए हार्मफूल होते हैं। जिनमें केमिकल होते है, जो कुछ लोगों की त्वचा को अस्वस्थ बना देता है। तो चलिए आज के आर्टिकल में आपको नेचुरल स्क्रब के बारे में बताते हैं।
दरअसल, आजकल महिलाएं अपने लाइफ में इतनी व्यस्त रहती हैं कि उन्हें खुद के लिए समय ही नहीं मिल पाता। बदलते दौर में दुनिया के साथ भागने के दौराम उन्हें अपने बारे में सोचने के लिए समय ही नहीं मिल पाता है। ऐसे में महिलाएं अपनी त्वचा को स्वस्थ्य रखने के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट्स खरीद लाती है लेकिन यदि आप इन घरेलू उपायों का इस्तेमाल करेंगी तो यह आपके स्किन के लिए तो फायदेमंद होगा ही। साथ ही यह आपकी आर्थिक स्थिति को भी बैलेंस कर सकता है।
हल्दी और शहद
हल्दी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है। बता दें कि इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाते हैं। इससे चेहरे को डेड स्किन सेल्स से राहत मिलती है। इसके लिए सबसे पहले आप एक बाउल में एक चम्मच चीनी, एक चम्मच हल्दी पाउडर और एक चम्मच शहद मिलाएं, जिसे मिक्स करके उसका पेस्ट तैयार करें। फिर उससे अपने चेहरे पर मसाज करें और करीब 15 से 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से उसे धो लें।
नींबू का रस
नींबू का रस और चीनी का मिश्रण त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। बता दें कि नींबू में विटामिन सी की अच्छी मात्रा होती है जो त्वचा को साफ करती है। साथ ही स्किन को निखारने में मदद करती है। यह आपके स्किन को मोइस्चराइज़ करने के साथ ही टैन को खत्म करता है। इसके लिए एक बाउल में एक चम्मच चीनी को नींबू के रस में मिलाएं। जिसमें थोड़ा सा शहद भी मिक्स करें। जिसके बाद उस पेस्ट से मसाज करें और फिर पानी से उसे धो लें।
ग्रीन टी
आप ग्रीन टी के साथ चीनी को मिलाकर लगाएं। इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप एक बाउल में एक चम्मच चीनी को ग्रीन टी के साथ मिलाएं। जिसमें थोड़ा सा जैतून का तेल भी डालें। जिसके बाद उसे मिक्स करके उसका पेस्ट तैयार करें फिर उससे अपने चेहरे पर मसाज करें और फिर पानी से उसे धो लें।
(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। MP Breaking News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।)