Makeup Remover Wipes: घर पर आसानी से बनाएं मेकअप रिमूवर Wipes, बस फॉलो करें ये स्टेप्स

Sanjucta Pandit
Updated on -

How To Make Makeup Remover Wipes: आजकल लड़कियों में मेकअप करने का फैशन चलता है। पार्टी में जाना हो, ऑफिस जाना हो, ट्यूशन जाना हो, दोस्तों के साथ हैंग आउट करने जाना हो, हर जगह के लिए उस हिसाब से मेकअप करती हैं। इसके लिए उन्हें मेकअप रिमूवर की भी जरूरत पड़ती है क्योंकि रात में सोने से पहले या अपने प्रोग्राम को अटेंड कर घर वापस आकर मेकअप रिमूव करना होता है। इसके लिए दुकान में कई तरह के मेकअप रिमूवर वाइप्स भी मिलते हैं। तो चलिए आज का आर्टिकल में हम आपको होममेड मेकअप रिमूवर बनाने का आसान तरीका बताते हैं, जिससे आपका समय भी बचेगा। साथ ही, आप घर के बने प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर अपने स्किन को सुरक्षित रख सकती हैं और हमेशा दुकान से इसे खरीद कर लाने का झंझट भी खत्म हो जाएगा।

गुलाब जल

गुलाब जल एक तरह से स्किन के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। इसका उपयोग आप मेकअप रिमूव करने के लिए भी कर सकते हैं। इससे आपको अलग से गुलाब जल अपने चेहरे पर लगाने की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए आप सबसे पहले आधा कप गुलाब जल लें, इसमें आधा चम्मच बादाम का तेल मिला लें। इसके साथ ही, आप दो विटामिन ई के कैप्सूल भी इसमें डाल दें और इसे अच्छे से मिक्स कर लें। जिसके बाद अपनी सुविधा अनुसार, किसी डब्बे में इसे बंद करके रख लें। इससे आपकी आंखों के मेकअप समेत गालों का मेकअप भी अच्छी तरह से उतर जाएगा।

जोजोबा ऑयल

जोजोबा ऑयलका इस्तेमाल खासकर आंखों पर किए गए मेकअप को हटाने के लिए किया जाता है। इसके लिए आपको केवल गुलाब जल में जोजोबा ऑयल डालना है और इसे अच्छे से मिक्स कर लेना है। इससे आपकी आंखों का मेकअप आसानी से हट जाएगा और यह आपके आंखों के लिए बिल्कुल भी नुकसानदायक नहीं है।

एलोवेरा

एलोवेरा चेहरे के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। ऐसे में एलोवेरा जेल का इस्तेमाल लोग कई तरह से अपने चेहरे पर अप्लाई करते हैं तो चलिए आज हम बताते हैं। एलोवेरा से किस प्रकार मेकअप रिमूवर बना सकते हैं। इसके लिए आपको कटोरी में पानी लेना है। जिसमें आपको एलोवेरा जेल में लेना है साथ ही उसमें ग्लिसरीन भी डालना है। जब इसका मिश्रण तैयार हो जाए तब आप इसे किसी डब्बे में भी भरकर रख सकते हैं। इसका इस्तेमाल आप कॉटन वाइप्स या केवल कॉटन से कर सकते हैं। इससे आपकी आंखों पर किया गया मेकअप आसानी से उतर जाएगा और यह आपकी त्वचा के लिए बिल्कुल भी हार्मफुल नहीं होगा।

(Disclaimer- यहां बताई गई जानकारी महज एक सामान्य जानकारी है। यह किसी भी योग्य चिकित्सक द्वारा दिया गया परामर्श नहीं है। उपयोग करने से पहले अपने चिकित्सक का परामर्श अवश्य लें। MP Breaking News इस जानकारी को जिम्मेदारी नहीं लेता है।)


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News