MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

ओमिक्रॉन का पुराना वेरिएंट बन सकता सुरक्षा कवच, बचा सकता है BA.2 से, जाने कैसे..

Published:
ओमिक्रॉन का पुराना वेरिएंट बन सकता सुरक्षा कवच, बचा सकता है BA.2 से, जाने कैसे..

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। जहां अभी पूरी दुनिया तीसरे विश्व युद्ध को लेकर चिंता में है, तो वही कोरोना  वायरस से जुड़ी एक नई खबर सामने आई। फिलहाल दुनिया भर में कोरोना वायरस के केस कम हो चुके हैं, लेकिन अब भी खतरा खत्म होता नजर नहीं आ रहा। बार-बार कोरोना के नए वेरिएंट सामने आ रहे हैं और एक नई लहर से तबाही मचा रहे हैं। अभी-अभी कोरोना  के ओमीक्रोन वेरिएंट से मची तबाही खत्म हुई ही नहीं, उधर इसका एक सब – वेरिएंट भी सामने आ चुका है जिसने लोगों के बीच चिंता बढ़ा दी है।

यह भी पढ़े… EXIM Bank Recruitment 2022: खुशखबरी! बैंक में निकली भर्ती, जल्दी करें आवेदन..

एक स्टडी के मुताबिक ओमिक्रॉन के नए वेरिएन्ट BA.2 उन देशों में संक्रमण की एक बड़ी लहर का कारण बनने की संभावना नहीं है, जो पहले से ओमाइक्रोन की तबाही देख चूकें हैं। एक नए अध्ययन से मिली जानकारी के मुताबिक, जो लोग COVID सबवेरिएंट BA.1 से संक्रमित हुए हैं, उनके BA.2 से संक्रमित होने की संभावना काफी हद तक  कम है। सबवेरिएंट ऐसा इसलिए है क्योंकि Omicron कोरोनवायरस वायरस का BA.1 संस्करण बाद के शरीर को मजबूत सुरक्षा देता है।  तो वहीं एक अध्ययन के मुताबिक जिन लोगों ने टीका ले लिया है, उन्हें भी इससे सुरक्षा मिलेगी। लिलिबेक की एक साइंस मैगजीन के मुताबिक, जो लोग BA.1 से संक्रमित हो चुके हैं, उन्हें नए वेरिएंट से सुरक्षा मिलेगी।

यह भी पढ़े… Covid-19: कोरोनावायरस से भी हो सकता है फायदा, कोविड -19 कम करता है “HIV” का खतरा

हालांकि विश्व स्वास्थ संगठन का कहना है, ओमिक्रॉन के दोनों वेरिएन्ट एक जैसे है। और इनके संक्रमण में कोई अंतर नहीं है। इससे पहले डबल्यूएचओ ने दावा किया था की BA.2 ज्यादा तेजी से फैलने वाला वायरस है,  लेकिन अब डबल्यूएचओ ने स्पष्ट कर किया है की दोनों एक जैसे है।

What are the risks of reinfection with Omicron sub-lineage BA.2 after being infected with BA.1? Dr @mvankerkhove shares the latest evidence ⬇️#COVID19 pic.twitter.com/H2GDjrBl6N

Disclaimer: PTI के रिपोर्ट मुताबिक ओमिक्रॉन के नए वरिएन्ट से उन लोगों को कम खतरा होगा जिन्हे पहले से BA.2 का संक्रमण हो चुका है।