ये है वो पांच लक्षण जब बुखार न होने पर भी आती है सूखी खांसी

cough

हेल्थ, डेस्क रिपोर्ट। सूखी खांसी तब होती है जब आमतौर पर एलर्जी जैसी किसी चीज से वायुमार्ग में जलन या सूजन हो जाती है। ज्यादातर चीजें जो सूखी खांसी का कारण बनती हैं, वह बुखार का कारण नहीं बनती हैं। खांसी होना कष्टप्रद और असुविधाजनक होता है। गीली खांसी में बलगम, लार या अन्य मल निकलता है; ये खांसी अक्सर तब होती है जब आपको फ्लू जैसा श्वसन संक्रमण होता है। दूसरी ओर, सूखी खाँसी से कोई स्राव नहीं होता है। वे तब होते हैं जब वायुमार्ग जाम हो जाता है।

यह भी पढ़ें – Justin Bieber को हुई आंखों से संबंधित गंभीर बीमारी, वीडियो जारी कर दुआ करने को कहा


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya