MP Breaking News
Mon, Dec 8, 2025

प्रदेश सरकार ने 4 आईएएस अधिकारियों का किया तबादला,जबकि एक को अतिरिक्त दायित्व सौंपा

Written by:Neha Sharma
प्रदेश सरकार ने 4 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं, जबकि एक को अतिरिक्त दायित्व सौंपा है। इससे संबंधित अधिसूचना सरकार ने जारी की है।
प्रदेश सरकार ने 4 आईएएस अधिकारियों का किया तबादला,जबकि एक को अतिरिक्त दायित्व सौंपा

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सोमवार को चार आईएएस अधिकारियों के तबादले करते हुए एक अधिकारी को अतिरिक्त दायित्व सौंपा है। इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। प्रशासनिक सुधार, प्रशिक्षण एवं विदेशी मामले विभाग की सचिव ए. शैनामोल को अब सचिव आयुष का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

वर्तमान में सचिव आयुष के पद पर तैनात राखिल काहलों को अब केवल सचिव डिजिटल प्रौद्योगिकी और गवर्नेंस एवं जल शक्ति विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही वे आयुष विभाग से मुक्त कर दिए गए हैं। ये बदलाव प्रशासनिक सुचारूता और दक्षता को बढ़ाने के उद्देश्य से किए गए हैं।

डॉ. रिचा वर्मा और रितिका को नई जिम्मेदारियाँ

डॉ. रिचा वर्मा को प्रबंध निदेशक, हिमाचल प्रदेश राज्य उद्योग विकास निगम (SIDC) नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त वे राज्य हस्तशिल्प और हथकरघा निगम की निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगी। वहीं, निदेशक लैंड रिकार्ड के पद पर कार्यरत रितिका को अब अतिरिक्त नियंत्रक स्टोर, उद्योग विभाग का दायित्व सौंपा गया है।

डॉ. निपुण जिंदल को HRTC का भी जिम्मा

2014 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. निपुण जिंदल निदेशक डिजिटल प्रौद्योगिकी और गवर्नेंस के पद पर पूर्व की तरह कार्यरत रहेंगे। इसके साथ ही अब उन्हें हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।