10 सेकंड में विस्फोटक से उड़ाई 4 मंज़िला अवैध इमारत, देखें वीडियो

इंदौर।
मध्यप्रदेश में नगर निगम और प्रशासन द्वारा भूमाफिया के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत धमाकेदार कार्रवाइयां जारी है।आज इंदौर में न्याय नगर एक्सटेंशन कॉलोनी में चार मंजिला अवैध इमारत को विस्फोटक से उड़ाया गया।महज 10 सेकंड भी नहीं लगे और पूरी इमारत को जमींदोज कर दिया गया। 4 मंजिला मकान देखते ही देखते भर-भराकर मलबे में तब्दील हो गया।स्थानीय लोगों के विरोध की आशंका में पूरे इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया

दरअसल,यह बिल्डिंग शहर निवासी बाबूलाल गौर की थी, तोड़ने से पहले मालिक को नोटिस दिया गया था । क्योकि गौर ने शासकीय ज़मीन पर कब्ज़ा कर उस पर आलीशान मकान बनवा लिया था।इसके लिए बाबूलाल ने न तो निर्माण की अनुमति ली थी और न ही मकान का नक्शा नियमों के मुताबिक बनवाया था। निगम को जब अवैध निर्माण की खबर मिली तो निगम अमले ने पहले मकान पर नोटिस चस्पा किया था। नोटिस का जवाब न मिलने पर निगम ने कार्रवाई का फैसला किया ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News