पाकिस्तान (Pakistan) से बडे़ विमान हादसे (Plane Crash) की खबर है। यह प्लेन लाहौर (Lahore) से कराची (Karachi) आ रहा था। प्लेन में आई तकनीकी खराबी की वजह से विमान लैंड करते समय कराची एयरपोर्ट (Airport) के पास रिहायशी इलाके में क्रैश हो गया। विमान में करीब 98 यात्री सवार थे।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, विमान कराची एयरपोर्ट के पास रिहायशी इलाके में गिरा| विमान गिरने से कई मकानों में आग लग गई| यह प्लेन कराची एयरपोर्ट से कुछ दूरी पर जिन्ना गार्डन इलाके की मॉडल कॉलोनी में क्रैश हुआ। प्लेन जिन घरों पर गिरा, वहां आग लग गई। कई मकानों से धुआं निकलता देखा जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विमान रनवे पर लैंड करने से ठीक एक मिनट पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया| बताया जा रहा है पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान A-320 लाहौर से चला था और कराची हवाई अड्डे पर उतरने ही वाला था कि दुर्घटनाग्रस्त हो गया| अभी मरने वालों का आंकड़ा सामने नहीं आया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि यात्रियों के बचने की उम्मीद कम ही है। इसके अलावा रिहायशी इलाके में क्रैश होने के कारण और भी लोगों की मौत हो सकती है।
#BREAKING: A passenger plane of Pakistan International Airlines (PIA) crashed on Friday afternoon in Pakistan's southern port city of Karachi, local media reported. There are no reports about how many passengers were on board. pic.twitter.com/IidKYcckFd
— Global Times (@globaltimesnews) May 22, 2020
#PIA’s passenger plane crashed in residential near Jinnah Airport, #Karachi#planecrash pic.twitter.com/GYM93IdEQc
— Hunain Z. (@hunainzaydi) May 22, 2020