Earthquake : दक्षिण-पूर्वी ताइवान में आया 6.4 तीव्रता का भूकंप

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। दक्षिण-पूर्वी ताइवान में शनिवार को भूकंप (earthquake) का झटका महसूस किया गया। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई। भूकंप की गहराई 7.3 किमी थी, इसका केंद्र ताइतुंग काउंटी में था। भूकंप के बाद से कई इलाके में बिजली गुल है। हालांकि अब तक किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं मिली है।

यह भी पढ़े…फटे हुए दूध से बनाएं 6 सवदिष्ट और आसान डिश

यूएसजीएस ने बताया कि भूकंप रात 9:30 बजे (13:30 जीएमटी) के बाद तटीय शहर ताइतुंग से लगभग 50 किलोमीटर (30 मील) उत्तर में आया। स्थानीय मीडिया ने शुरू में भूकंप से किसी के हताहत होने या नुकसान की सूचना नहीं दी थी। ताइवान के सेंट्रल वेदर ब्यूरो ने भूकंप की तीव्रता को 6.4 बताया।

यह भी पढ़े…बिजनेस का झांसा देकर महिला ने 6.50 लाख की धोखाधड़ी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गौरतलब है कि ताइवान नियमित रूप से भूकंप की चपेट में आता है क्योंकि यह द्वीप दो टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन के पास स्थित है, जब तक भूकंप 7.0 तीव्रता से अधिक शक्तिशाली न हो, द्वीप सूनामी की चेतावनी जारी नहीं करता है, 6.0 या उससे अधिक के कुछ भूकंप घातक साबित हो सकते हैं।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News