बिजनेस का झांसा देकर महिला ने 6.50 लाख की धोखाधड़ी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

भोपाल,रवि नाथानी। लालघाटी इलाके में रहने वाली एक महिला के खिलाफ संतनगर थाने में धोखाधड़ी (cheat case) का मामला दर्ज हुआ है। महिला ने विदेशी कंपनी के फ्रेंचाइजी के साथ इन्वेस्टमेंट बिजनेस में पैसा कमाने की बात कह कर धोखाधड़ी की। आरोपी महिला ने अपने मोबाइल नंबर पर हजारों रूपये ट्रांसफर कराए।

यह भी पढ़े… रफ्तार ने छीनी 4 जिंदगी, स्टेट हाईवे पर दो वाहनों में हुई जोरदार भिडंत


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”