अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने रूस को यूक्रेन में युद्ध तुरंत रोकने का दिया आदेश

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने रूस को यूक्रेन में अपनी सैन्य कार्रवाई को तुरंत निलंबित करने का आदेश दिया। हालाँकि ICJ के फैसले बाध्यकारी हैं, लेकिन क्या मास्को इसका पालन करेगा या नहीं, यह सवाल है।

यह भी पढ़े…Holi: इन चीजों के इस्तेमाल से होली में नहीं होगी Diabetes ग्रसित के खाने में मिठास की कमी

बता दें कि बुधवार को सुनवाई करते हुए संयुक्त राष्ट्र की अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने रूसी संघ को यूक्रेन में सैन्य अभियानों को स्थगित करने का आदेश दिया साथ ही इस मामले में दूरी बनाए रखने के लिए कहा, आईसीजे ने कहा कि जो फैसला कोर्ट का होगा वो सभी पक्षों के लिए बाध्य माना जाएगा।

यह भी पढ़े…होली पर आदिवासियों के बीच होंगे सीएम शिवराज, इस उत्सव में होंगे शामिल

गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने रूस के सामने यूक्रेन के सैनिकों द्वारा हथियार न डालने की तारीफ की, अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने कहा कि रूसी आक्रमण पर यूक्रेन के लोग, सैनिक और राष्ट्रपति जेलेंस्की का बराबर से मुकाबला करना तारीफ ए काबिल है, इस दौरान कोर्ट ने रूस समर्थित देशों को सैन्य समर्थन न देने की अपील की।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News