अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने रूस को यूक्रेन में युद्ध तुरंत रोकने का दिया आदेश

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने रूस को यूक्रेन में अपनी सैन्य कार्रवाई को तुरंत निलंबित करने का आदेश दिया। हालाँकि ICJ के फैसले बाध्यकारी हैं, लेकिन क्या मास्को इसका पालन करेगा या नहीं, यह सवाल है।

यह भी पढ़े…Holi: इन चीजों के इस्तेमाल से होली में नहीं होगी Diabetes ग्रसित के खाने में मिठास की कमी


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”