अफगानिस्तान में नई हुकूमत, सबसे बड़ा सवाल- आखिर क्या है Taliban की राजधानी?

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। एक लम्बी लड़ाई के बाद आखिरकार रविवार को अफगानिस्तान (Afganistan) सरकार गिर गई। दरअसल तालिबान (taliban) ने काबुल (kabul) में प्रवेश किया और अफगान राजधानी पर नियंत्रण कर लिया और साथ ही राष्ट्रपति भवन पर भी कब्जा कर लिया। अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी (asraf gani)  ने देश छोड़ दिया और अब तालिबान जल्द ही अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात की पुन: स्थापना करेगा। कई देश अफगानिस्तान से राजनयिक और अन्य कर्मियों को निकालने के लिए हाथ-पांव मार रहे हैं, यहां तक ​​​​कि सैकड़ों लोग काबुल हवाई अड्डे (kabul airport) पर Taliban द्वारा अफगान राजधानी पर नियंत्रण का दावा करने के बाद देश छोड़ने के प्रयास में हैं।

इसी बीच अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान (taliban) के कब्जे के बाद दुनिया भर में एक सवाल, जो बेहद आम है। वह यह कि अब आखिर अफगान पर कब्जे के बाद तालिबान अपनी राजधानी क्या रखेगा? हालांकि जिस तरह से तालिबानी काबुल से अपने सारे ऑपरेशन को संचालित कर रहे। माना जा रहा है कि तालिबानी भी अपनी राजधानी काबुल ही रखेंगे लेकिन इस चर्चा में जो बेहद आम है वह कि तालिबान के पिछले शासनकाल के दौरान अफगानिस्तान की राजधानी कंधार थी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi