नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कुछ दिनों पहले मात्र 10 सेकंड के वीडियो से रातो-रात शोहरत का स्वाद चखने वाली 19 वर्षीय पाकिस्तानी लड़की दानानीर मोबीन ने एक बार फिर से सुर्खियां बटोरी है। लेकिन पावरी गर्ल इस बार किसी वीडियो के लिए नहीं बल्कि एक काम की वजह से सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर है।
दरअसल, सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी पावरी गर्ल दानानीर मोबीन को इसी हफ्ते पाकिस्तान की पाकिस्तान के शहीद जुल्फिकार अली भुट्टो इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (एसजेडएबीआईएसटी) के मीडिया फेस्विटल में बतौर स्पीकर बुलाया गया था। उन्हें ‘द इंस्टेंट रिवोल्यूशन- द राइज ऑफ डिजिटल स्टार्स’ विषय पर चर्चा के लिए पैनल में शामिल किया गया था।
ये बात पाकिस्तान की जनता को पसंद नहीं आई और उन्होंने दानानीर के साथ-साथ इंस्टीट्यूट पर अपनी नाराजगी जाहिर की।
ये भी पढ़े … पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, इमरान ने सरकार पर तंज कसते हुए की भारत की सराहना
लोगों ने ट्वीट कर इस बात पर आपत्ति जताई है।
एक यूजर ने लिखा, “आखिर कैसे कोई इंस्टीट्यूट ऐसे शख्स को बतौर मोटिवेशनल स्पीकर इनवाइट कर सकता है, जिसे अचानक एक वीडियो से फेम मिला है।”
Dananeer got invited by SZABIST as a motivation speaker? This represents the declining standards of not only our society but the educational institutions as well.
— Hiraaa. (@ihirarafique) May 23, 2022
वहीं एक यूजर ने लिखा कि ऐसे देश में जहां कलाकार, लेखक और कवि पहचान नहीं मिलने से सुसाइड कर रहे हैं। ऐसे में हमें इस बात पर चर्चा करने की जरूरत है कि हम किसे बढ़ावा दे रहे हैं।
What precedent are they setting? There are so many artists, writers, poets, sportsman that deserve recognition. And these people are calling bloggers for speeches? Nothing against dananeer. But this is teaching youth that becoming famous and rich by any means is inspirational https://t.co/xO5HcOdkMC
— Habba Zahra (@habbazahra) May 23, 2022
Dananeer got invited by SZABIST as a motivation speaker? This represents the declining standards of not only our society but the educational institutions as well.
— Hiraaa. (@ihirarafique) May 23, 2022
वहीं पाकिस्तान के जाने-माने कॉमेडियन शहजाद गियास शेख ने दानानीर मोबीन का समर्थन किया।
Why are we gate keeping who gets to call themselves an artist and who doesn’t.
This isn’t about Dananeer even. Hundreds of people make Tiktoks and thousands of people shit on them for doing so, once we start deciding who an artist is and who isn’t1/2
— Shehzad Ghias Shaikh (@Shehzad89) May 23, 2022