विदेश।
बेल्जियम की राजधानी ब्रूसेल्स में चल रहे इंटरनेशनल बॉडी आर्ट कंवेंशन में 26 देशों के लोग हिस्सा ले रहे हैं। यहां कई तरह के नज़ारे देखने को मिल रहे हैं..लोग अपने शरीर पर अलग अलग हिस्सों में अलग अलग तरह के चित्र बनवा रहे हैं। यहां 500 से ज्यादा लोग बॉडी आर्ट में भाग लेने पहुंचे हैं। इसमें एंट्री फीस चौबीस सौ रूपये रखी गई है।
आजकल यूं भी टैटू काफी लोकप्रिय हो रहा है। लोग फैशनेबल और स्मार्ट दिखने के लिए टैटू बनवाते हैं। कुछ उसी तरह यहां पर भी परमनेंट चित्र या टैटू बनाए जा रहे हैं, वहीं कुछ लोग अस्थायी चित्र भी बनवा रहे हैं जिसे कुछ समय बाद मिटाया जा सकता है। अलग अलग देशों की मान्यताओं, परंपराओं और रूचियों के मुताबिक यहां बॉडी आर्ट के सैकड़ों विभिन्न रूप देखने को मिल रहे हैं।