नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। Russia-Ukraine crisis Live रूस और यूक्रेन के बीच चल रही बमबारी के चलते, रूस के सैनिकों द्वारा लगातार कई हिस्सों पर कब्जा किया जा रहा है। युद्ध में यूक्रेन के 40 से अधिक सैनिक, लगभग 10 नागरिक के मारे जाने की खबर आ रही हैं।
यहाँ भी पढ़ें- Russia-Ukraine Crisis : कंट्रोल रूम स्थापित, भारतीय दूतावास ने जारी किये हेल्पलाइन नंबर
रूसी राष्ट्रपति के बयान के बाद से ही यूक्रेन पर बमबारी की जा रही है। यूक्रेन रहवासी के अंदर खौफ का माहौल है। जवाब में यूक्रेन का कहना है कि उन्होंने रूस के पांच प्लेन और हेलीकॉप्टर मार गिराए हैं। कीव में यूक्रेन नागरिक छिपने के लिए भूमिगत मेट्रो स्टेशनों की शरण ले रहे है।
यहाँ भी पढ़ें- Russia Ukraine crisis : किसकी सेना है शक्तिशाली रूस या यूक्रेन?
रूस में मेडिकल के 14000 हजार छात्र और बिजनेस कर रहे लगभग 4000 भारतीय नागरिक रहते है, वहीं यूक्रेन में इंजीनियरिंग और मेडिकल के भारतीय छात्र फंसे हुए है, वहा फंसे भारतीय नागरिकों से सरकार का कहना है कि सभी भारतीय अपना पासपोर्ट अपने पास रखें और सुरक्षित स्थान पर रहें।
यहाँ भी पढ़ें- Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन संकट के बीच 2014 के बाद पहली बार कच्चा तेल 100 डॉलर बैरल पर पहुंचा
यूक्रेन के रक्षा मंत्री का कहना है कि रूस के खिलाफ लड़ाई में आम लोग भी आगे आये और इस युद्ध में हमारा साथ निभाएं। यूक्रेन का कहना है कि रूस की कार्यवाही का मुहं तोड़ जबाव देगें, वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने कम से कम 40 से ज्यादा यूक्रेनी सैनिकों के मारे जाने और दर्जनों सैनिकों के घायल होने की पुष्टि की है।