श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे को क्यों देना पड़ा अपने पद से इस्तीफा, जानिए

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। श्रीलंका में आर्थिक गंभीर संकट के बीच एक बड़ी खबर आ रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे (PM Mahinda Rajapaksa) ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया। श्रीलंका की स्थानीय मीडिया के हवाले से इसका दावा किया गया है। बताया जा रहा है कि विपक्ष की अंतरिम सरकार बनाने की मांग के आगे झुकते हुए राजपक्षे ने यह कदम उठाया है। इस बीच देश में जारी हिंसक झड़पों के बीच कर्फ्यू लगा दिया गया है।

यह भी पढ़े…हमीदिया अस्पताल में गंदगी देखकर भड़के मंत्री सारंग- जमकर लगाई फटकार


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”