श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे को क्यों देना पड़ा अपने पद से इस्तीफा, जानिए

Amit Sengar
Updated on -

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। श्रीलंका में आर्थिक गंभीर संकट के बीच एक बड़ी खबर आ रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे (PM Mahinda Rajapaksa) ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया। श्रीलंका की स्थानीय मीडिया के हवाले से इसका दावा किया गया है। बताया जा रहा है कि विपक्ष की अंतरिम सरकार बनाने की मांग के आगे झुकते हुए राजपक्षे ने यह कदम उठाया है। इस बीच देश में जारी हिंसक झड़पों के बीच कर्फ्यू लगा दिया गया है।

यह भी पढ़े…हमीदिया अस्पताल में गंदगी देखकर भड़के मंत्री सारंग- जमकर लगाई फटकार

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री राजपक्षे ने इस्तीफा देने से पहले कहा कि वह जनता के लिए ‘कोई भी बलिदान’ देने को तैयार हैं। उनके इस कथन से इन अटकलों को बल मिल गया था कि राजपक्षे आज इस्तीफा दे देंगे। उनके छोटे भाई और राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे की आर्थिक संकट से घिरी सरकार पर देश को उबारने के लिए अंतरिम सरकार बनाने का दबाव बढ़ गया है। सूत्रों ने बताया, कि उनके छोटे भाई राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे नहीं चाहते थे कि महिंदा इस्तीफा दें, लेकिन विपक्ष की मांग के आगे उन्हें झुकना पड़ा।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे को क्यों देना पड़ा अपने पद से इस्तीफा, जानिए

यह भी पढ़े…फोर व्हीलर लेने का सपना देख रहे हैं तो Skoda ने नए अवतार में लॉन्च की अपनी यह शानदार गाड़ी

पीएम राजपक्षे के इस्तीफा से पहले समर्थकों और प्रदर्शनकारियों में मारपीट की खबर आ रही है। इस हमले में 16 लोगों के घायल होने की खबर है। हमला पीएम निवास के बाहर की बताई जा रही है। इस पर राजपक्षे ने अपील की कि लोग संयम बरतें। आर्थिक संकट का आर्थिक समाधान निकालने की जरूरत है, उनके सरकार इसका हल निकालने के लिए वचनबद्ध है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News