Tokyo Olympics 2020: एथलीट का चौंकाने वाला खुलासा- Condom की मदद से जीता Medal

Kashish Trivedi
Updated on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। क्या आप जानते हैं कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ एथलीट (athlete) आपातकाल के समय में अपने महंगे उपकरणों की मरम्मत कैसे करते हैं? जाहिर है जब कयाकिंग (Kayaking) की बात आती है तो कंडोम (condom) काम कर सकता है। दरअसल ऐसा ही एक कारनामा ऑस्ट्रेलियाई कैनोइस्ट जेसिका फॉक्स (Australian canoeist Jessica Fox) ने इस सप्ताह के शुरू हुए टोक्यो ओलंपिक (Tokyo olympic) ने किया है। फ्रांस में जन्मी महिला एथलीट जेसिका फॉक्स (Jessica Fox)  ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलती हैं। वहीं 2020 ओलंपिक में मेडल जीतने से पहले उन्होंने अपनी कश्ती को ठीक करने के लिए कंडोम का सहारा लिया है।

Tokyo Olympics 2020: एथलीट का चौंकाने वाला खुलासा- Condom की मदद से जीता Medal

दरअसल ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने का कारनामा कर चुकी जेसिका फॉक्स ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने कंडोम की मदद से ओलंपिक मेडल (olympic medal) जीता है। जेसिका फॉक्स जापान (japan) में चल रहे टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं। जेसिका फॉक्स कैनोन स्लेलम (canon slalom) में इस्तेमाल होने वाले का कायक बोट को ठीक करने के लिए कंडोम का इस्तेमाल करती हैं। बकौल जेसिका शायद लोग नहीं जानते कि कंडोम को कायक बोट्स को रिपेयर करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Tokyo Olympics 2020: एथलीट का चौंकाने वाला खुलासा- Condom की मदद से जीता Medal

Read More: BJP मुख्यमंत्री की PM Modi सहित केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात, कैबिनेट विस्तार की चर्चा तेज

ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने के बाद 27 वर्षीय फॉक्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा। जिसमें अपने इंस्टाग्राम वीडियो के जरिए उन्होंने दिखाया है कि फॉक्स के गिरोह का एक सदस्य उनकी कश्ती को ठीक करने के लिए कंडोम (condom) का इस्तेमाल कर रहा है। वही 27 वर्षीय फॉक्स द्वारा शेयर किया गया वीडियो फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा है।

Tokyo Olympics 2020: एथलीट का चौंकाने वाला खुलासा- Condom की मदद से जीता Medal

Bronze पदक जीतने पर बोलते हुए जेसिका फॉक्स ने कहा कि आप नहीं जानते कि ओलंपिक (olympic) में क्या हो रहा है। आपको बस खुद को काबू में रखना होता है। बता दें कि जेसिका फॉक्स तीन बार की कैनोन स्लैलम वर्ल्ड चैंपियन (Canon Slalom World Champion)  रह चुकी है।

Tokyo Olympics 2020: एथलीट का चौंकाने वाला खुलासा- Condom की मदद से जीता Medal

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) से पहले फॉक्स ने 2016 में रियो ओलंपिक (Rio Olympic) में ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) जबकि लंदन में सिल्वर मेडल जीता था। वही टोक्यो ओलंपिक के कैनोन स्लेलम इवेंट में 106.73 टाइम के साथ वह तीसरे स्थान पर रही थीं।

Tokyo Olympics 2020: एथलीट का चौंकाने वाला खुलासा- Condom की मदद से जीता Medal


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News