MP Breaking News

Welcome

Fri, Dec 5, 2025

कार का कांच तोड़ने पर फार्म हाउस मालिक ने की मानसिक विक्षिप्त युवक की हत्या

Written by:Harpreet Kaur
कार का कांच तोड़ने पर फार्म हाउस मालिक ने की मानसिक विक्षिप्त युवक की हत्या

Jabalpur -Mentally Deranged Youth Murdered: जबलपुर में कुछ दिनों पहले अचानक गायब हुए युवक का शव मिला है, युवक मानसिक विक्षिप्त था, परिजनों का आरोप है कि युवक ने इलाके के फार्म हाउस मालिक की महंगी कार का कांच पत्थर मारकर तोड़ दिया था जिसके बाद फार्म हाउस मालिक ने युवक को घर से उठाया उसके साथ मारपीट की और उसे गायब कर दिया और अब युवक की लाश मिली है, परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में मानसिक विक्षिप्त युवक की हत्या की बात कबूली है।

नर्मदा नदी में मिला शव 

जबलपुर के ग्रामीण इलाके चरगवां थाना के धरती कछार गांव में रहने वाले मानसिक रूप से विक्षिप्त कुल्लू बर्मन की रविवार की देर रात गांव से करीब 15 किलोमीटर दूर नर्मदा नदी में लाश मिली है। मानसिक रूप से विक्षिप्त कुल्लू बर्मन को बीते 26 फरवरी से गायब था उसे घर से ही गांव में ही स्थित हरियाणा फार्म हॉउस के संचालक वीरेंद्र सिंह, विजय सिंह और उसके साथी घर से बांधकर ले गए थे। शनिवार की शाम को जब सैकड़ों ग्रामीणों ने हरियाणा फार्म हाउस को घेरा तब मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के दबाव में आकर वीरेंद्र सिंह, विजय सिंह और उनके साथियों को गिरफ्तार कर पूछताछ किया, जिस पर कि आरोपियों ने खुलासा किया कि वह लोगों ने ही मानसिक रूप से विक्षिप्त कुल्लू बर्मन की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया था।

हत्या का मामला दर्ज 

मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने जब  वीरेंद्र सिंह, विजय सिंह सहित अन्य कर्मचारियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की तो मामला सामने आया। मामूली सी बात पर मानसिक विक्षिप्त युवक की हत्या करने वाले हरियाणा फार्म हाउस के संचालक विजय सिंह व उसके साथियों ने माना कि उनकी महंगी कार का कांच तोड़ने से वह नाराज थे और उन्होंने कुल्लू का अपहरण कर फार्म में बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की थी। इस दौरान जब उसकी मौत हो गई तो उसका शव नर्मदा नदी में फेंक दिया। इस वारदात को लेकर विजय, सुमित, वीरेंद्र, कृष्णा, गोलू और आलोक पर अपहरण कर बंधक बनाकर मारपीट और फिर एनडीपीसी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी, अब इसमें हत्या की धाराएं भी बढ़ाई जा रही है।