युवा इंजीनियर ने किया ऐसा आविष्कार, आसान होगा किसानों का यह बड़ा काम

young-engineer-of-jabalpur-did-such-an-invention-it-would-be-easy-for-the-farmers-

जबलपुर| मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक युवा इंजीनियर ने एक ऐसा ड्रोन बना कर दिखाया है जो अपने साथ तीस लीटर कीटनाशक लेकर उड़ सकता है और सिर्फ एक घण्टे में दस एकड़ तक के खेत में सिंचाई और दवाओं का छिड़काव कर सकता है|  इंजीनियरिंग की पढाई पूरी करने के बाद खुद की स्टार्टअप कंपनी चला रहे इस युवा का नाम अभिनव सिंह ठाकुर है जिसने किसानों की समस्याओं को देखते हुए, खेती को आसान बनाने के मकसद से ये अविष्कार किया है| इसकी मदद से एक घंटे में करीब 20 एकड़ खेत में कीटनाशक का छिड़काव किया जा सकता है। कुल 20 किलो वजन के इस ड्रोन से किसान, को फायदा होगा।

अभिनव सिंह ठाकुर का बनाया ये ड्रोन, दमोह सांसद प्रहलाद पटेल भी देख चुके हैं जिन्होने लोकसभा में सवाल उठाते हुए ऐसे एग्रीकल्चर ड्रोन को एविएशन मिनिस्ट्री से उड़ान की अनुमति दिए जाने की मांग की है….. ख़ैर जबलपुर के उड़ना गांव के रहने वाले इस युवा इंजीनियर का अविष्कार वाकई अनोखा है| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News