AIIMS Recruitment 2023 : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली में नौकरी (Sarkari Naukri 2023) पाने का सुनहरा मौका है। एम्स दिल्ली में जूनियर रेजिडेंट (नॉन एकेडमिक) के 198 पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है और लास्ट डेट 17 जून है।इच्छुक और योग्य उम्मीदवा ऑफिशियल वेबसाइट www.aiimsexams.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Delhi AIIMS Recruitment 2023
कुल पद-198
पदों का विवरण
ब्लड बैंक (मेन)-4, ब्लड बैंक ट्रामा सेंटर-2, ब्लड बैंक सीएनसी-5, बर्न्स एंड प्लास्टिक सर्जरी-8, ब्लड बैंक सीएनआई (झज्जर)-2, कॉर्डिएक रेडियोलॉजी-1, कॉर्डियोलॉजी-1, कम्युनिटी मेडिसिन-4, सिडर-8, सीटीवीएस-1, डर्मिटोलॉजी एंड वेनेरियोलॉजी-1, ईएचएस-3, इमर्जेंसी मेडिसिन-76, इमर्जेंसी मेडिसिन ट्रामा सेंटर-12, लैब मेडिसिन-2, नेफ्रोलॉजी-3, न्यूरोलॉजी-1, न्यूरो सर्जरी ट्रामा सेंटर-5, न्यूरोरेडियोलॉजी-2, ऑर्थोपैडिक्स ट्रामा सेंटर-5, पीडियाट्रिक्स (कैजुअल्टी)-5, साइकेट्री-6, पैथोलॉजी-2, रेडियोलॉजी ट्रामा सेंटर-1, रेडियोथेरेपी-6, रुमेटोलॉजी-2, सर्जरी (ट्रामा सेंटर)-31।
योग्यता – एमबीबीएस/बीडीएस (इंटर्नशिप) या इसके समकक्ष डिग्री जो एमसीआई/डीसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त हो। एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षण दिया जाएगा। कुल पदों में से 4 फीसदी पद दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं। चयनित होने पर नौकरी ज्वॉइन करने से पहले उम्मीदवारों का डीएमसी/डीडीसी रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।आवेदन फॉर्म भरते वक्त उम्मीदवारों को जमानत राशि के रूप में 25 हजार रुपए जमा करने होंगे।
वेतनमान- जूनियर रेजिडेंट पद पर भर्ती होने के बाद वेतनमान पे मैट्रिक्स के लेवल 10 (प्री रिवाइज्ड पे बैंड-3, 15600-5400/-ग्रेड पे) के साथ एंट्री पे 56100 रुपये प्रति माह होगा।
ऐसे करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए वेबसाइट पर जाकर Online Registration for Junior Resident (Non-Academic) के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।
- पंजीकरण के बाद उम्मीदवार मांगी गयी जानकारी एवं दस्तावेज अपलोड करें और निर्धारित शुल्क भी जमा कर दें।
- पूर्ण रूप से भरे हुई आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
रायपुर और देवघर एम्स में भी निकली है भर्ती
Raipur AIIMS Recruitment 2023
कुल वैकेंसी – 116 पद
पदों का विवरण
- प्रोफ़ेसर
- एडिशनल प्रोफेसर
- असिस्टेंट प्रोफेसर
- एसोसिएट प्रोफेसर
आयु सीमा : उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 58 और अधिकतम आयु 70 वर्ष के अंदर होनी चाहिए। कृपया AIIMS, Raipur Recruitment Age Limit में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये।
योग्यता : 1956 के भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम की अनुसूची I और II या तीसरे के भाग II (तीसरी अनुसूची के भाग II में शामिल योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को भी अधिनियम की धारा 13 (3) में निर्दिष्ट शर्तों को पूरा करना चाहिए) में शामिल एक चिकित्सा योग्यता एक स्नातकोत्तर योग्यता अर्थात MD/MS या संबंधित डिसिप्लिन / विषय में एक मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता।
वेतनमान-
- प्रोफेसर 168900 – 220400
- एडिशनल प्रोफेसर 148200 – 211400
- असिस्टेंट प्रोफेसर 138300 – 209200
- एसोसिएट प्रोफेसर 101500 – 167400
चयन प्रक्रिया- इंटरव्यू के द्वारा उम्मीदवारों को चयन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क :
SC/ST : NIL/-
General/OBC/EWS : 3000/-
PWBD : Nil अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल Notification जरूर चेक करें।
Deoghar AIIMS Recruitment
कुल पद– 73
पदों का विवरण
- प्रोफेसर – 26 पद
- एडिशनल प्रोफेसर – 16 पद
- एसोसिएट प्रोफेसर – 11 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर – 19 पद
- एसोसिएट प्रोफेसर (रीडर) कॉलेज ऑफ नर्सिंग – 1 पद
आयु सीमा- एम्स देवघर में प्रोफेसर और एडिशनल प्रोफेसर के पद के लिए आयु सीमा 58 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. जबकि एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष तय की गई है.
ऐसे करें आवेदन- एम्स, देवघर के इन पद पर पहले ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। ऑनलाइन फॉर्म भरें और फिर उसकी हार्डकॉपी संस्थान के पते पर अंतिम तारीख के पहले भेज दें। ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – aiimsdeoghar.edu.in. यहां से एप्लीकेशन लिंक मिल जाएगा। पहले ऑनलाइन फॉर्म भरें।
महत्वपूर्ण तिथि –
- पहले राउंड के तहत आवेदन करने की लास्ट डेट 10 जून है और हार्ड कॉपी जमा करने की लास्ट डेट 17 जून 2023 है।
- सेकेंड राउंड के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 15 जुलाई है और हार्डकॉपी जमा करने की लास्ट डेट 22 जुलाई।
- तीसरे राउंड के लिए 10 सितंबर और 17 सितंबर लास्ट डेट है।चौथे राउंड के लिए 15 नवंबर और 22 नवंबर 2023 है।
- आखिरी और चौथे राउंड के लिए लास्ट डेट 10 फरवरी और 17 फरवरी 2024 है।पहली तारीख ऑनलाइन आवेदन की है और दूसरी हार्डकॉपी भेजने की।
आवेदन शुल्क – आवेदन करने के लिए सामान्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 3000 रुपये शुल्क देना होगा।
वेतनमान – शुरुआत में महीने के 37,000 से लेकर 67,000 रुपये तक सैलरी मिलेगी। वहीं बाद में ये 1, 70,000 रुपये से लेकर 1,20,400 रुपये तक है। इसके साथ ही बहुत से एलाउंस भी हैं जो कैंडिडेट को मिलेंगे।