AIIMS Recruitment 2024: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का आखिरी मौका है। एम्स पटना ने प्रोफेसर, अतिरिक्त प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के 74 पदों पर भर्ती निकाली है।उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimspatna.edu.in पर जाकर 1 अप्रैल से पहले अप्लाई कर सकते हैं।
Patna AIIMS Recruitment 2024
कुल पद -74
पदों का विवरण
- प्रोफेसर- 28 पद
- अतिरिक्त प्रोफेसर- 17 पद
- एसोसिएट प्रोफेसर- 19 पद
- सहायक प्रोफेसर- 10 पद
आयु सीमा-
- असिस्टेंट प्रोफेसर एवं एसोसिएट प्रोफेसर- 50 वर्ष
- अतिरिक्त प्रोफेसर एवं प्रोफेसर- 58 वर्ष
- एससी/एसटी उम्मीदवार के लिए आयुसीमा में छूट: 5 वर्ष
- ओबीसी उम्मीदवार के लिए आयुसीमा में छूट: 03 वर्ष
- PwBD और सरकारी सेवा वाले उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट: 05 वर्ष
योग्यता-
- एनेस्थिसियोलॉजी के सहायक प्रोफेसर के लिए- एनेस्थिसियोलॉजी में एमडी की योग्यता डिग्री या उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त योग्यता प्राप्त करने के बाद संबंधित विषय/अनुशासन में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 03 वर्ष का शिक्षण और/या अनुसंधान अनुभव होना चाहिए।
- प्रोफेसर के लिए-उम्मीदवार के पास संबंधित विषय/विषय में एमडी/एमएस की योग्यता डिग्री या उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त योग्यता प्राप्त करने के बाद संबंधित विषय/अनुशासन में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 14 साल का शिक्षण और/या अनुसंधान अनुभव होना चाहिए। D.M./M.Ch की डिग्री प्राप्त करने के बाद संबंधित विषय/अनुशासन में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से वर्षों का शिक्षण और/या अनुसंधान अनुभव। (एमबीबीएस के बाद मान्यता प्राप्त 2 साल या 5 साल का कोर्स) संबंधित अनुशासन/विषय में या उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त योग्यता। या उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय/अनुशासन में 11 वर्ष का शिक्षण और/या अनुसंधान का अनुभव होना चाहिए और उम्मीदवारों के पास D.M./M.Ch की 3 वर्ष की मान्यता प्राप्त डिग्री होनी चाहिए। संबंधित अनुशासन/विषय में या उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त योग्यता।
- एसोसिएट प्रोफेसर के लिए-उम्मीदवार के पास एमडी/एमएस की योग्यता डिग्री या उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त योग्यता प्राप्त करने के बाद संबंधित विषय/अनुशासन में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 06 वर्ष का शिक्षण और/या अनुसंधान अनुभव होना चाहिए।
- सुपर स्पेशलिटी विषयों के लिए- उम्मीदवार के पास D.M./M.Ch की योग्यता डिग्री प्राप्त करने के बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से विशेषज्ञता विषय में 04 वर्ष का शिक्षण और/या अनुसंधान अनुभव होना चाहिए। (एमबीबीएस के बाद मान्यता प्राप्त 2 साल या 5 साल का कोर्स) संबंधित अनुशासन/विषय में या उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त योग्यता याउम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय/अनुशासन में 03 वर्ष का शिक्षण और/या अनुसंधान अनुभव होना चाहिए। उम्मीदवारों के पास D.M./M.Ch की 3 वर्ष की मान्यता प्राप्त डिग्री होनी चाहिए। संबंधित अनुशासन/विषय में या उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त योग्यता।
चयन प्रक्रिया- चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू एम्स, पटना में निर्धारित किया जाएगा।
वेतनमान
- प्रोफेसर- 168900 रुपये से 220400 रुपये
- अतिरिक्त प्रोफेसर- 148200 रुपये से 211400 रुपये
- एसोसिएट प्रोफेसर- 138300 रुपये से 209200 रुपये
- असिस्टेंट प्रोफेसर- 101500 रुपये से 167400 रुपये
आवेदन शुल्क–
- सामान्य/ओबीसी उम्मीदवार – 2000 रुपये (केवल दो हजार रुपये)
- ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार – 1200 रुपये (बारह सौ रुपये मात्र)
- एससी/एसटी उम्मीदवार – 1200 रुपये (बारह सौ रुपये मात्र)
Deoghar AIIMS Recruitment 2024
कुल पद 100
पदों का विवरण
- एनेस्थिसियोलॉजी और क्रिटिकल केयर 15, शरीर रचना 1, जैवरसायन 3, बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी 2, कार्डियोलॉजी 2, कार्डियोथोरेसिक एवं वैस्कुलर सर्जरी 2, सामुदायिक एवं पारिवारिक चिकित्सा 2, डेंटल सर्जरी 0, त्वचाविज्ञान और वेनेरोलॉजी 1, एंडोक्रिनोलॉजी 1 पद
- फोरेंसिक मेडिसिन 2,गैस्ट्रोएंटरोलॉजी 2, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सर्जरी 2, सामान्य चिकित्सा 8, जनरल सर्जरी 6, सूक्ष्म जीव विज्ञान 3, मेडिकल ऑन्कोलॉजी 3, नवजात विज्ञान 3, नेफ्रोलॉजी 2,न्यूरोलॉजी 2, न्यूरोसर्जरी 2,परमाणु चिकित्सा 2, प्रसूति एवं स्त्री रोग 3 पद।
- नेत्र विज्ञान 3, हड्डी रोग 4,ओटोरहिनोलारिंजोलॉजी (ईएनटी) 1,बाल चिकित्सा 3,बाल शल्य चिकित्सा 2,पैथोलॉजी एवं लैब मेडिसिन 2,फार्माकोलॉजी 1,शारीरिक चिकित्सा एवं पुनर्वास 2,फिजियोलॉजी 1, पल्मोनरी मेडिसिन 1, रेडियो निदान 3, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी 2, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन एवं ब्लड बैंक 4, मूत्रविज्ञान 2 पद।
योग्यता– उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री(एमडी, एमएस या डीएनी) होनी चाहिए।
आयु सीमा – उम्मीदवार की उम्र ज्यादा से ज्यादा 45 साल होनी चाहिए। सभी आरक्षित वर्गों को उम्र सीमा में खास छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क- जनरल वर्ग के लिए 3,000 रुपये, ओबीसी वर्ग के लिए 1,000 रुपये, एससी-एसटी वर्ग और दिव्यांग वर्ग के लिएआवेदन शुल्क में पूरी छूट मिलेगी।अन्य सभी श्रेणी (एससी/एसटी, महिला, पीडब्लूडी) के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा।
वेतनमान-इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को मैट्रिक्स लेवल 11, के हिसाब से 67,700 रुपये हर महीने दिए जाएंगे। एनपीए व सामान्य भत्ते भी दिए जाएंगे।
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन एम्स देवघर भर्ती समिति की ओर से आयोजित की गई इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
लास्ट डेट- 31 मार्च 2024