AAI Recruitment 2023: एयरपोर्ट पर नौकरी का सपना देखने वाले अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) द्वारा जूनियर एग्जीक्यूटिव के विभिन्न पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरु की जाने वाली है। एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 नवंबर 2023 से शुरु की जाएगी। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2023 निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
पदों का विवरण
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया जूनियर एग्जीक्यूटिव के 496 पदों पर भर्ती परीक्षा कराने वाला है। जिसमें अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 199 पद, पिछड़ा (एनसीएल) के लिए 140 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 49 पद, एससी के लिए 75 पद और एसटी अभ्यर्थियों के लिए 33 पद हैं।
आवेदन शुल्क
एएआई के जूनियर एग्जीक्यूटिव भर्ती परीक्षा में आवेदन करने वाले अनारक्षित, पिछड़ा और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए 1000 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। जबकि एससी, एसटी और महिला अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ेगा। आपको बता दें आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिड कार्ड या ई चालान के जरिए कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित जूनियर एग्जीक्यूटिव पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित और भौतिक विज्ञान विषय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही किसी भी ब्रांच से बीई या बीटेक का छात्र एक सेमेस्टर में भौतिक विज्ञान और गणित विषय जरुर लिया हो आवेदन कर सकता है।
उम्र
एएआई के जूनियर एग्जीटिव भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 27 साल निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जरूर चेक कर लें।