NIMR Recruitment: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें हैं तो आपके लिए महत्वपूर्ण जानकारी है। इंडियन काउंसिल मीडिया रिसर्च (आईसीएमआर) की तरफ से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मलेरिया रिसर्च (एनआईएमआर) के विभिन्न पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.Joinicmr.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एनआईएमआर भर्ती परीक्षा 2023 के लिए 73 खाली पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर 2023 से शुरु कर दी गई है। जबकि आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 नवंबर 2023 निर्धारित की गई है।
योग्यता
आईसीएमआर की तरफ से एनआईएमआर में लैब अटेडेंट और तकनीकी सहायक के विभिन्न पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। लैब अटेडेंट के लिए आवेदन करने वाले उम्मादवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं की परीक्षा पास होनी चाहिए। साथ ही अम्मीदवारों के पास आईटीआई की डिग्री भी होनी चाहिए। जबकि तकनीकी सहायक के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय की डिग्री होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को चेक कर लें।
आवेदन शुल्क
आईसीएमआर की तरफ से शुरु की गई भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित, पिछड़ा और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 300 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। जबकि एससी और एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए कोई शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवार डिमांड ड्राफ्ट और आईपीओ की मदद से आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
उम्र
आईसीएमआर की तरफ से शुरु एनआईएमआर भर्ती परीक्षा के लिए विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग उम्र सीमा निर्धारित की गई है। जिसमें लैब अटडेंट के लिए अधिकतम उम्र सीमा 25 साल निर्धारित है, जबकि तकनीकी सहायक के लिए अधिकतम उम्र सीमा 30 साल निर्धारित है।