Uttaranchal University PhD Admissions Open 2023 – 24 : देहरादून स्थित उत्तरांचल यूनिवर्सिटी ने विंटर बैच 2023-24 सत्र के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस सत्र में 131 सीटों के लिए दाखिला लिया जा रहा है। इसमें मैनेजमेंट, लॉ, फूड टेक्नोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, फिजिक्स, मैथेमेटिक्स, इंग्लिश, केमिस्ट्री, जूलॉजी जैसे विभिन्न विषयों में पीएचडी के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। इसमें फुल टाइम व पार्ट टाइम पीएचडी का विकल्प है। यूजीसी की गाइडलाइंस के मुताबिक फुल टाइम प्रोग्राम्स के लिए न्यूनतम 3 साल की अवधि है, वहीं पार्ट टाइम स्कॉलरशिप के लिए न्यूनतम अवधि 3 साल 6 महीने की है।
योग्यता
एडमिशन के इच्छुक आवेदकों का न्यूनतम 55% मार्क्स के साथ मास्टर प्रोग्राम पूरा करना आवश्यक है, या 55% मार्क्स के साथ एमफिल की डिग्री पूरी करना आवश्यक है। जिन कैंडिडेट्स का यूजीसी नेट या यूजीसी सीएसआईआर नेट या गेट में वैलिड स्कोर है उन्हें एंट्रेंस टेस्ट देने की जरूरत नहीं है। एडमिशन के लिए टू स्टेप प्रोसेस है- एंट्रेंस टेस्ट और इंटरव्यू। एंट्रेंस टेस्ट में न्यूनतम 50 % मार्क्स होने आवश्यक है। साथ ही इंटरव्यू क्वालीफाई करना भी जरूरी है। यहां बता दें कि वर्किंग प्रोफेशनल पार्ट टाइम पीएचडी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तारीख
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2023 तक है। ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र की एक हार्ड कॉपी अपने पास जरूर रखें। जो निकट भविष्य में काम देगी।
अधिक जानकारी के लिए देखें
https://www.uudoon.in/