RCF Recruitment 2023: सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए महत्वपूर्ण जानकारी है। भारत सरकार का उपक्रम राष्ट्रीय केमिकल एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (आरएफसी) ने ट्रेड अपरेंटिस समेत विभिन्न पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आरसीएफ की आधिकारिक वेबसाइट www.rcfltd.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख 7 नवंबर 2023 निर्धारित की गई है।
पद विवरण
आरसीएफ की तरफ से जारी भर्ती प्रक्रिया के लिए कुल 408 खाली पदों को भरा जाएगा। जिसमें स्नातक अपरेंटिस के लिए 157 पद, टेक्नीशियन अपरेंटिस के लिए 115 पद और ट्रेड अपरेंटिस के लिए 136 पद शामिल हैं।
योग्यता
आरसीएफ के विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं मांगी गई हैं। जिसमें स्नातक अपरेंटिस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी. कॉम की डिग्री होना चाहिए। जबकि टेक्नीशियन अपरेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय से 3 साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा का सर्टिफिकेट होना चाहिए। वहीं ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास इंटरमीडिएट या फिर बी.एससी की डिग्री होनी चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले एक बार आरसीएफ की तरफ से जारी अधिसूचना को जरूर पढ़ लें।
आयु-पात्रता
न्यूनतम आयु- 18 साल
अधिकतम आयु- 25 साल
आवेदन शुल्क
आरसीएफ में आवेदन करने वाले सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने में छूट प्रदान की गई है।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
• इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले आरसीएफ की तरफ से जारी आधिकारिक अधिसूचना को पढ़ लें।
• आवेदन संबंधी सभी आवश्यक दस्तावेज को अपने पास रख लें।
• आरसीएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
• सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक फिल करें।
• हस्ताक्षर, फोटों को अपलोड कर दें।
• इसके बाद भविष्य के लिए फॉर्म की प्रिंट कर निकाल लें।