नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। बैंक में जॉब के लिए तैयारियों में जुटे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है, जहां बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने अलग-अलग बैंकों के लिए 6000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली है। इन पदों के लिए उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 अगस्त है। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 14500 से 25700 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा।
IBPS की आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती के माध्यम से देश के अलग-अलग बैंकों में कुल 6432 पदों को भरा जाएगा।
बैंको में 6000 से ज्यादा पदों पर बंपर भर्ती, इस तारीख से पहले करें आवेदन
बैंक ऑफ इंडिया – 535 पद
कैनरा बैंक – 2500 पद
पंजाब नेशनल बैंक – 500 पद
पंजाब एंड सिंध बैंक – 253 पद
यूको बैंक – 550 पद
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया – 2094 पद
ये भी पढ़े … फीफा ने किया भारत को सस्पेंड, वर्ल्ड कप की मेजबानी भी छीनी
योग्यता
इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी फील्ड में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा
निम्न पदों के लिए उम्मीदवारों की उम्र 20 से 30 साल तय की गई है।
रजिस्ट्रेशन फीस
आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस को 850 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी को 175 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
ये भी पढ़े … जिम्बाब्वे सीरीज से ठीक पहले टीम में बड़ा बदलाव, टीम में शामिल हुआ नया चेहरा
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा। पहले प्री-परीक्षा, फिर मुख्य परीक्षा और तीसरे चरण में इंटरव्यू होगा।