BGSYS Lekhpal Accountant Cum IT Assistant Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए महत्त्वपूर्ण जानकारी है। दरअसल, बिहार सरकार में बिहार ग्राम स्वराज सोसायिटी में लेखपाल सह आईटी सहायक के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 मई 2024 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bgsys.onlineregistrationforms.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन और शुल्क के भुगतान की अंतिम तारीख 9 जून 2024 निर्धारित की गई है।
कुल पद- 6570
पदों का विवरण
बिहार सरकार की तरफ से लेखपाल सह आईटी सहायक के कुल 6570 पदों पर भर्ती होनी है, जिसमें 4270 पद पुरुषों के लिए हैं, जबकि 2300 पद महिलाओं के लिए निर्धारित की गई हैं।
शैक्षणिक योग्यता
लेखपाल सह आईटी सहायक के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बी.कॉम से स्नातक की डिग्री या एम. कॉम से परास्नातक की डिग्री या फिर सीए इंटर की डिग्री होनी चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक नोटिफिकेश को जरूर चेक कर लें।
आयु-सीमा
न्यूनतम आयु
- 21 साल
अधिकतम आयु
- पुरुष- 45 साल
- महिला- 48 साल
वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट देने का प्रावधान है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर देख सकते हैं।
आवेदन शुल्क
लेखपाल सह आईटी सहायक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित, पिछड़ा और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रूपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा, जबकि एससी, एसटी, पीएच और सभी श्रेणी के महिला उम्मीदवारों को 250 रूपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा।