SBI Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है। दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 जून से शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर recruitment.bank.sbi पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं, इन पदों पर आवेदन की अंतिम और शुल्क के भुगतान की अंतिम तारीख 27 जून निर्धारित की गई है।
कुल पद- 174
शैक्षणिक योग्यता
SBI में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से अलग-अलग पदों पर अलग शैक्षणिक योग्यता की मांग की गई है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले अधिक जानकारी के लिए एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर चेक कर लें।
आयु-पात्रता
SBI में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए पदानुसार 23 से 62 साल अधिकतम आयु निर्धारित कई है। वहीं, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन करते समय आयु सीमा में छूट देने का भी प्रावधान है, जिसे नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर चेक कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
SBI में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित, पिछड़ा और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 750 रूपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा, जबकि एससी, एसटी और पीएच श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना पड़ेगा। वहीं, आवदेन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है।