नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। अगर आप सरकारी नौकरी (Government Job 2022) पाने की इच्छा रखते हैं तो यह खबर आपके लिए यह बेहतरीन अवसर है, प्रगत संगणन विकास केन्द्र (Center for Development of Advanced Computing) ने Project Manager, Project Engineer & Other पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है, योग्य उम्मीदवार प्रगत संगणन विकास केन्द्र (CDAC Vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट www.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन देख सकते हैं इन पदों पर भर्ती के आवेदन की तारीख 05 जुलाई से शुरू होकर अंतिम तारीख 20 जुलाई 2022 तक है।
पदों का नाम –
परियोजना सहयोगी
परियोजना अभियंता
प्रोजेक्ट मैनेजर/प्रोग्राम मैनेजर/प्रोग्राम डिलीवरी मैनेजर/नॉलेज पार्टनर
सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर/मॉड्यूल लीड/प्रोजेक्ट लीड
पदों की संख्या – 650 पद
यह भी पढ़े…SIDBI Recruitment: नौकरी की तलाश होगी पूरी, यहाँ निकली है भर्ती, जाने कैसे करें आवेदन
योग्यता – इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास Post Graduation/ B.E/ B.Tech/ ME/ M.Tech/ Ph.D/ या इसके सामान उपाधि होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार प्रगत संगणन विकास केन्द्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।
आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 30 – 56 वर्ष तक होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।
यह भी पढ़े…पांच ज्योतिर्लिंग एक साथ घूमने का मौका दे रहा IRCTC, जल्दी कीजिये सुनहरा मौका चूक ना जाये
वेतनमान – इस Govt Job में सैलेरी प्रतिवर्ष –
परियोजना सहयोगी ₹3,60,000 – ₹5,04,000/-
परियोजना अभियंता ₹4,49,000 – ₹7,11,000/-
प्रोजेक्ट मैनेजर/प्रोग्राम मैनेजर/प्रोग्राम डिलीवरी मैनेजर/नॉलेज पार्टनर ₹12,63,000 – ₹22,90,000/-
सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर/मॉड्यूल लीड/प्रोजेक्ट लीड ₹8,49,000 – ₹14,00,000/-
आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Online करना होगा आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।