नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। अगर आप सरकारी नौकरी (Government Job 2022) की इच्छा रखते हैं को आपके लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है केंद्रीय मनश्चिकित्सा संस्थान (Central Institute of Psychiatry) ने Coordinator, Assistant पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है योग्य उम्मीदवार केंद्रीय मनश्चिकित्सा संस्थान (CIP Vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट cipranchi.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 मार्च 2022 तक है।
यह भी पढ़े…Holika Dahan 2022 : इस दिन से लगेंगे होलकाष्टक, ये है धार्मिक मान्यता
पदों के नाम एवं संख्या – विभिन्न पद
DTC कोऑर्डिनेटर – 02
ट्रेनिंग एंड फील्ड कोऑर्डिनेटर – 04
अकाउंट और एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट – 01
योग्यता – उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से Graduation/ Post Graduation/ MBBS/ MD/ MPhil/ Ph.D या इसके सामान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है।
यह भी पढ़े…जनवरी में 18 लाख से अधिक अकाउंट को Whatsapp ने बैन किया, जाने वजह
आयु सीमा – उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 से 35 वर्ष तक होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया – वाल्क-इन इंटरव्यू, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।
यह भी पढ़े…इंदौर : डेढ़ करोड़ के उल्लू और कछुए के साथ अधिकारी का बेटा सहित 5 गिरफ्तार।
वेतनमान – इस Govt Job में सैलेरी –
DTC कोऑर्डिनेटर – ₹57652/- प्रति माह
ट्रेनिंग एंड फील्ड कोऑर्डिनेटर – ₹47000/- प्रति माह
अकाउंट और एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट – ₹20444/- प्रति माह
आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Offline करना होगा आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।