नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। सरकारी नौकरी (Government Job 2022) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है, तमिलनाडु शिक्षक भर्ती बोर्ड (Tamil Nadu Teachers Recruitment Board) ने Senior Lecturers, Lecturers, Junior Lecturers पदों के लिए भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार तमिलनाडु शिक्षक भर्ती बोर्ड (TRB TN Vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट trb.tn.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन देख सकते हैं, इन पदों पर भर्ती के आवेदन की तारीख 23 अगस्त से शुरू होकर अंतिम तारीख 18 सितंबर 2022 तक है।
तमिलनाडु शिक्षक भर्ती बोर्ड की ओर से जारी की गई भर्ती के माध्यम से 155 पदों पर रिक्तियां जारी की गई है। भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को Senior Lecturers, Lecturers, Junior Lecturers के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।
पदों का नाम –
Senior Lecturers
Lecturers
Junior Lecturers
यह भी पढ़े…Realme GT Neo 4 जल्द होगा भारत में लॉन्च, कंपनी ने वेबसाईट पर आया नजर, यहाँ जानें सबकुछ
योग्यता – इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास Master Degree/M.Ed/M.P.Ed./ या इसके सामान उपाधि होना अनिवार्य है।अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार तमिलनाडु शिक्षक भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।
चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।
आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 25 – 57 वर्ष तक होनी चाहिए।
यह भी पढ़े…मोनालिसा ने क्रॉप टॉप और मिनी स्कर्ट में ऐसे दिए पोज
वेतनमान – इस Govt Job में सैलेरी-
Senior Lecturers : ₹56900 – ₹180500/-
Lecturers: ₹36900 – ₹116600/-
Junior Lecturers: ₹36400 – ₹115700/-
आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Offline करना होगा आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आवेदन शुल्क (Application Fees) – इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/पिछड़ा वर्ग ₹500/- रूपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी व एसटी वर्ग के लिए ₹250/- रूपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।