Government Job 2022 : यहाँ 89 पदों पर निकली है भर्ती, जानें आयु-पात्रता, 30 जुलाई से पहले करें आवेदन

Amit Sengar
Published on -
APSC Recruitment:

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। अगर आप सरकारी नौकरी (Government Job 2022) पाने की इच्छा रखते हैं तो यह खबर आपके लिए यह बेहतरीन अवसर है, भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (Bhabha Atomic Research Centre) ने Stenographer (Grade-III), Driver (Ordinary Grade), and Assistant पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है, योग्य उम्मीदवार भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC Vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट www.barc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन देख सकते हैं इन पदों पर भर्ती के आवेदन की तारीख 24 जून से शुरू होकर अंतिम तारीख 30 जुलाई 2022 तक है।

यह भी पढ़े…मध्यप्रदेश : डॉ अजय सिंह बने भोपाल एम्स के नये डायरेक्टर

पदों का नाम –
आशुलिपिक (ग्रेड III)
ड्राइवर (साधारण ग्रेड)
कार्य सहायक-ए

पदों की संख्या – 89 पद

यह भी पढ़े…MP पंचायत चुनाव: शनिवार को पहले चरण की वोटिंग, 52000 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात, वोटरों के लिए होंगे ये नियम

योग्यता – इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 10th/ Graduation/ या इसके सामान उपाधि होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।

आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 18 – 27 वर्ष तक होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया – मेरिट लिस्ट, स्किल टेस्ट, ड्राइविंग टेस्ट, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।

यह भी पढ़े…कर्मचारियों को मिलेगा लाभ, पदोन्नति में आरक्षण मामले में मंत्रालय ने जारी किया नवीन आदेश, इस तरह लागू होंगे नियम

वेतनमान – इस Govt Job में सैलेरी ₹18,000/- to ₹25,500/- होगी।

आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Online करना होगा आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

आवेदन शुल्क (Application Fees)
Gen/OBC: ₹100/-
SC/ST/PWD/Women: ₹0/-


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News