Government Job 2022 : यहां 5043 पदों पर निकली है भर्ती, जानें आयु-पात्रता, 05 अक्टूबर से पहले करें आवेदन

Amit Sengar
Published on -
APSC Recruitment:

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। सरकारी नौकरी (Government Job 2022) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है, भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India) ने Category III (Junior Engineer, Assistant Grade & Other) पदों के लिए भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार भारतीय खाद्य निगम (FCI Vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट www.fci.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन देख सकते हैं, इन पदों पर भर्ती के आवेदन की तारीख 01 सितंबर से शुरू होकर अंतिम तारीख 05 अक्टूबर 2022 तक है।

भारतीय खाद्य निगम की ओर से जारी की गई भर्ती के माध्यम से 5043 पदों पर रिक्तियां जारी की गई है। भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को Category III के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।

पदों का नाम –
North Zone
South Zone
East Zone
West Zone
NE Zone

यह भी पढ़े…कमरे में फंदे पर लटकी मिली मां-बेटी, पुलिस मामले की जांच में जुटी

योग्यता – इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास Diploma/ Graduation/ Engineering/ B.Sc/ या इसके सामान उपाधि होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार भारतीय खाद्य निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।

आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 21 – 28 वर्ष तक होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।

यह भी पढ़े…Guna : दहशत फैलाने स्कूल में हथियार लेकर घुसे शराबी ने मचाया उत्पात, की जमकर तोड़फोड़

वेतनमान – इस Govt Job में सैलेरी –

JE – ₹34,000-₹1,03,400/-
Steno Grade 2 – ₹30,500/- to ₹88,100/-
AG Grade 3 – ₹28,200/- to ₹79,200/-

आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Online करना होगा आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

आवेदन शुल्क (Application Fees) – इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/पिछड़ा वर्ग ₹500/- रूपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी व एसटी वर्ग के लिए ₹0/- रूपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News