High Court Recruitment 2024 : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। पटना हाईकोर्ट में PLV (पैरा लीगल वॉलंटियर) के 360 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cdnbbsr.s3waas.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
झारखंड हाईकोर्ट में भी सहायक/क्लर्क के 410 पदों पर भर्ती निकाली गई हैं, उम्मीदवार 9 मई तक आधिकारिक वेबसाइट jharhandhighcourt.nic.in पर जाकर पूरी डिटेल्स चेक करके आवेदन कर सकते है।
Patna High Court Recruitment 2024
- कुल पद- 360
- आयु सीमा- योग्य उम्मीदवार की आयुसीमा 18 वर्ष से 25 साल तक तय की गई है।
- योग्यता-10 वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकता है।
- चयन प्रक्रिया- उम्मीदवार 10 मई को इंटरव्यू दे सकेंगे। इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा नहीं होगी। अभ्यर्थी सीधे इंटरव्यू के माध्यम से भर्ती हो सकेंगे।
- आवेदन शुल्क- उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं जमा करना होगा।
- वेतनमान-चयनित उम्मीदवारों 15000 रूपया प्रतिमाह दिया जाएगा।
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cdnbbsr.s3waas.gov.in पर जाएं।
- पेज नंबर 4 पर आवेदन फॉर्म मिलेगा।
- इसे डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें।
- इस फॉर्म को भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ दिए गए पते पर भेज दें।
Jharkhand High Court Recruitment 2024
- कुल पद – 410
- आयु सीमा– अभ्यर्थी की उम्र 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए, हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी।
- योग्यता- आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
- आवेदन शुल्क- आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को शुल्क देना होगा।जनरल कैटेगरी और आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये और एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 125 रुपये की फीस निर्धारित की गई है।
- चयन प्रक्रिया– क्लर्क पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।
- वेतनमान- चयनित अभ्यर्थी को 25500- 81100 रुपए के बीच प्रति माह सैलरी दी जाएगी।
ऐसे करें अप्लाई
- आधिकारिक वेबसाइट jharhandhighcourt.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर पहले Recruitment पर क्लिक करें और फिर Apply online लिंक पर क्लिक करें।
- खुद को पंजीकृत करें और एक पासवर्ड सेट करें।
- अब जरुरी डिटेल्स भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन पत्र भरें।
- अंत में एप्लीकेशन फीस भरकर फार्म सबमिट करें दें।