नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। सरकारी नौकरी (Government Job 2022) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है, कर्नाटक लोक सेवा आयोग (Karnataka Public Service Commission) ने Sericulture Extension Officer पदों के लिए भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार कर्नाटक लोक सेवा आयोग (KPSC Vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट kpsc.kar.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन देख सकते हैं, इन पदों पर भर्ती के आवेदन की तारीख 24 अगस्त से शुरू होकर अंतिम तारीख 08 सितंबर 2022 तक है।
कर्नाटक लोक सेवा आयोग की ओर से जारी की गई भर्ती के माध्यम से 72 पदों पर रिक्तियां जारी की गई है। भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को रेशम उत्पादन विस्तार अधिकारी के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।
पदों का नाम –
Sericulture Extension Officer
यह भी पढ़े…Scientific Fact : सोते हुए क्यों मुस्कुराते हैं बच्चे, क्या सच में आती है पूर्वजन्म की याद
योग्यता – इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास Post Graduation/ Degree/ Master Degree/ या इसके सामान उपाधि होना अनिवार्य है।अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार कर्नाटक लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।
आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 18 – 35 वर्ष तक होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।
वेतनमान – इस Govt Job में सैलेरी ₹40,900/- to ₹78,200/- होगी।
यह भी पढ़े…फरार लोकायुक्त इंस्पेक्टर गिरफ्तार, अप्राकृतिक सेक्स का मामला है दर्ज
आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Online करना होगा आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आवेदन शुल्क (Application Fees) –
सामान्य योग्यता उम्मीदवार – ₹600 / –
श्रेणी 2(ए), 2(बी), 3(ए), 3(बी) से संबंधित उम्मीदवारों के लिए – ₹300/-
भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवार – ₹50/-
ऐसे करें आवेदन
>> सबसे पहले, उम्मीदवारों को kpsc.kar.nic.in पर जाना होगा।
>> इसके बाद उम्मीदवार इसकी notification को ध्यान से पढ़े।
>>और फिर ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करे।
>> और फिर सभी आवश्यक और महत्वपूर्ण विवरण को भरे।
>> सभी दस्तावेज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
>> और फिर आवेदन शुल्क के लिए भुगतान करें।
>> इसके बाद ऑनलाइन आवेदन फार्म सबमिट करें।
>> इसके बाद आवेदन पत्र की प्रिंट आउट ले, यह भविष्य में आपके काम आएगा।