Government Job 2022 : यहाँ 1326 पदों पर निकली है भर्ती, जानें आयु-पात्रता, 15 जुलाई से पहले करें आवेदन

Amit Sengar
Published on -
jobs

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। अगर आप सरकारी नौकरी (Government Job 2022) पाने की इच्छा रखते हैं तो यह खबर आपके लिए यह बेहतरीन अवसर है, चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा भर्ती बोर्ड (MHSRB) ने सिविल असिस्टेंट सर्जन पदों के लिए अधिसूचना प्रकाशित की है। इसके तहत जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर, सिविल असिस्टेंट सर्जन समेत अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार 15 जुलाई 2022 से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़े…हादसा : बैतूल में 2 बाइक की आमने-सामने की हुई टक्कर में 3 लोगों की मौत

पदों का नाम –
सिविल असिस्टेंट सर्जन के 751 पद
ट्यूटर के 357 पद
जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के 211 पद
असिस्टेंट सर्जन के 7 पद

पदों की संख्या – 1326 पद

यह भी पढ़े…Government Job 2022 : यहाँ 338 पदों पर निकली है भर्ती, जानें आयु-पात्रता, 08 जुलाई से पहले करें आवेदन

योग्यता – इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार को तेलंगाना राज्य चिकित्सा परिषद के साथ पंजीकृत होना चाहिए।

आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु उम्र 18 से 44 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

यह भी पढ़े…NPS के तहत जल्द मिल सकता है बड़ा लाभ, इस महीने से शुरू करने की तैयारी, कर्मचारियों-पेंशनर्स को होगा बड़ा फायदा

वेतनमान – इस Govt Job में सैलेरी
सिविल असिस्टेंट सर्जन- 58,850 रुपये से लेकर 1,37,050 रुपये
ट्यूटर- 57,700 रुपये से लेकर 1,82,400 रुपये
जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर- 58,850 रुपये से लेकर 1,37,050 रुपये
सिविल असिस्टेंट सर्जन- 58,850 रुपये से लेकर 1,37,050 रुपये

आवेदन कैसे करें?
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट –https://mhsrb.telangana.gov.in पर जाएं।
आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
सभी आवश्यक प्रमाण पत्र अपलोड करें।
अपना फॉर्म जमा करें।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News