नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। सरकारी नौकरी (Government Job 2022) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है, प्रतिभूति मुद्रण & निर्माण निगम (Security Printing & Minting Corporation of India Limited) ने Dy. Manager & Assistant Manager पदों के लिए भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार प्रतिभूति मुद्रण & निर्माण निगम (SPMCIL Vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट www.spmcil.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन देख सकते हैं, इन पदों पर भर्ती के आवेदन की तारीख 06 सितंबर से शुरू होकर अंतिम तारीख 03 अक्टूबर 2022 तक है।
प्रतिभूति मुद्रण & निर्माण निगम की ओर से जारी की गई भर्ती के माध्यम से 37 पदों पर रिक्तियां जारी की गई है। भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को Manager & Assistant Manager के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।
पदों का नाम –
उप. प्रबंधक (पर्यावरण)
सहायक प्रबंधक (विपणन)
सहायक प्रबंधक (वित्त और लेखा)
सहायक प्रबंधक (कानूनी)
सहायक प्रबंधक (एचआर)
सहायक प्रबंधक (पर्यावरण)
सहायक प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन)
सहायक प्रबंधक (सिविल)
सहायक प्रबंधक (सूचना प्रौद्योगिकी)
यह भी पढ़े…Gwalior पुलिस ने बड़ी मात्रा में MDMA ड्रग पकड़ा
योग्यता – इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास Bachelor Degree/ Law Degree/ Master Degree/ या इसके सामान उपाधि होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार प्रतिभूति मुद्रण & निर्माण निगम वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।
आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 22 – 35 वर्ष तक होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया – इंटरव्यू, ऑनलाइन टेस्ट, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।
यह भी पढ़े…मेडिकल रिपोर्ट को लेकर राज्य सूचना आयुक्त का बड़ा फैसला, पढ़ें पूरी खबर
वेतनमान – इस Govt Job में सैलेरी –
Dy. Manager – ₹50,000/- to ₹1,60,000/-
Assistant Manager – ₹40,000/- to ₹1,40,000/-
आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Online करना होगा आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आवेदन शुल्क (Application Fees) – इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/पिछड़ा वर्ग ₹600/-रूपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी व एसटी वर्ग के लिए ₹200/- रूपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।