Sarkari Naukri : सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए हाल ही में एक अच्छी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने करीब 10 साल बाद आबाकारी आरक्षक के कई पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके आवेदन 10 दिसंबर से शुरू कर दिए जाएंगे। यह 29 दिसंबर तक भरे जा सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के अंतर्गत आबकारी विभाग ने आबाकारी आरक्षक की सीधी भर्ती और बैकलॉग सीधी भर्ती के लिए परीक्षा के संबंध में नियमावली और विज्ञापन जारी कर दिया है। ऐसे में करीब 200 पदों के लिए परीक्षा ली जाएगी। इसी जुड़ी सभी जानकारी अधिकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है।
वेबसाइट से आवेदन और परीक्षा से जुड़ी जानकारियां ली जा सकती है। इस बात का ध्यान रखें कि पहले आवेदन की पूरी नियम सूची देख कर ही पत्र भरे। बड़ी बात ये है कि निकाले गए पदों के लिए आयु सीमा में कोई छूट नहीं दी गई है ये इसलिए क्योंकि ये वर्दीधारी सर्विस है। इस बात से उम्मीदवारों ने नाराजगी भी जताई है।
उम्मीदवारों का कहना है कि वर्दीधारी सर्विस में आयु सीमा में छूट दी जानी चाहिए। क्योंकि पहले पुलिस आरक्षक भर्ती भी 2017 के बाद 2020 में निकली थी वहीं अब ये दो साल बाद निकाली गई है। ऐसे में वर्दीधारी पदों पर होने वाली भर्ती के लिए आयु सीमा में छूट देने की बात कही गई थी लेकिन ऐसा किया नहीं गया। इस वजह से कई उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पाएंगे।
नियमावली की जानकारी –
जारी की गई नियमावली में पदों को लेकर ये कहा गया है कि सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र दिनांक 18 सितंबर द्वारा निर्धारित आयु सीमा में छूट नहीं दी गई है। ऐसे में उम्मीदवारों ने कहा है कि इस पत्र में किसी विशेष विभाग का नाम नहीं है। ये भर्ती सभी विभागों के लिए हैं। इसमें आबकारी विभाग भी आता है।
20 फरवरी को होगी परीक्षा –
परीक्षा 20 फरवरी 2023 में आयोजित की जाएगी। ये परीक्षा दो पाली में होगी। पहली सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी 3 बजे से 5 बजे तक। इसके लिए प्रदेश के दस परीक्षा केंद्रों को चिन्हित किया गया है। जिसमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, सागर, सतना, खंडवा और सीधी शामिल है।