Government Job : रक्षामंत्रालय में निकली भर्ती, मिलेगी अच्छी सैलरी, जाने पात्रता समेत अन्य डिटेल्स..

Manisha Kumari Pandey
Published on -
government job 2021

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। हाल ही में हाल ही में मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस ने कई पदों पर भर्ती के नोटिफिकेशन जारी किए हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 60 दिनों तक आवेदन कर सकते हैं। डेप्युटी जनरल मैनेजर (फाइनेंस एंड अकाउंट्स),  डिप्टी जनरल मैनेजर (इलेक्ट्रॉनिक डाटा प्रोसेसिंग),  असिस्टेंट जनरल मैनेजर के पद पर भर्ती होगी।  बता दें कि कुल वैकेंसी की संख्या 4 है।  जिसमें असिस्टेंट जनरल मैनेजर के पद पर 2 वैकेंसी हैं। अलग-अलग पद पर सैलरी भी अलग दी जाएगी साथ ही पात्रता भी अलग होगी।

यह भी पढ़े… Job: संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम में निकली भर्ती, ग्रेजुएट पास युवा भी कर सकते हैं आवेदन

डेप्युटी जनरल मैनेजर (फाइनेंस एंड अकाउंट्स)

डेप्युटी जनरल मैनेजर (फाइनेंस एंड अकाउंट्स) के पद पर नियुक्ति के बाद  pay level 12 के हिसाब से 78,800 रुपए से लेकर 2,09,200 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा। पद के लिए केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्हे केंद्रीय सरकार के अंदर जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव के पद पर 3 साल का अनुभव हो। इस पद पर  केवल 1 वैकेंसी है।

डेप्युटी जनरल मैनेजर (इलेक्ट्रॉनिक डाटा प्रोसेसिंग)

डेप्यूटी जनरल मैनेजर (इलेक्ट्रॉनिक डाटा प्रोसेसिंग) के पद पर केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास स्टैटिसटिक्स/ ऑपरेशन रिसर्च/ फिजिक्स/ कॉमर्स मास्टर्स में मास्टर डिग्री या फिर इंजीनियर कंप्यूटर साइंस में डिग्री किसी  मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से हो।  उनके पास इलेक्ट्रॉनिक 10 साल का अनुभव होना चाहिए। कुल  1 वैकेंसी है।  नियुक्ति के बाद उम्मीदवारों को ₹78,800 से लेकर ₹2,09,200 तक की सैलरी दी जाएगी।

असिस्टेंट जनरल मैनेजर

असिस्टेंट जनरल मैनेजर के पद कुल 2 वैकेंसी है।  नियुक्ति के बाद उम्मीदवारों को 67000 ₹700 ₹67,700 से लेकर ₹2,08,700 तक की सैलरी दी जाएगी।  इस पद के वो  उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्हें एकाउंट डिपार्टमेंट में काम करने का  3 से 7 साल का एक्सपीरियंस हो।

कैसे करें आवेदन:

आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाईट https://www.mod.gov.in/ पर जाए। फिर application form डाउनलोड कर उसका प्रिन्ट निकाल कर अपने डिटेल्स भर कर बताए गए पते पर सही समय पर भेज दें। पता यहाँ देखे: Integrated Headquarters , Ministry of Defence ( Army ) , Quartermaster General’s Branch , Canteen Services Directorate , West Block – lll , Second Floor , Wing – lll , RK Puram , New Delhi – 110066


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News