नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। आंध्रप्रदेश सरकार के स्कूल एजुकेशन डिपार्ट्मन्ट (Government Teacher Recruitment) ने भर्ती के नोटिफिकेशन जारी किए हैं। जिसके मुताबिक शिक्षक पदों पर भर्ती होगी। कुल वैकेंसी की संख्या 500 हैं। जिन भी उम्मीदवारों को सरकारी शिक्षक बनने की चाह है वो आवेदन कर सकते हैं। पोस्ट ग्रेजुएट टीचर, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर, स्कूल असिस्टेंट, आर्ट्स टीचर, सेकन्डेरी ग्रेड टीचर और म्यूजिक टीचर के पद पर उम्मीदवारों की भर्ती होगी।
यह भी पढ़े… DSSSB Result 2022 : जारी किया डीएसएसएसबी बोर्ड ने फार्मासिस्ट परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे चेक करें नतीजे
शिक्षकों की नियुक्ति एपी मॉडल स्कूलस् और Mjpapbcwrei सोसाइटी, डिस्ट्रिक्ट सिलेक्शन कमीशन में होगी। आवेदन प्रक्रिया 25 अगस्त से शुरू होगी। उम्मीदवार 18 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। उम्मीदवारों को चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर होगा। परीक्षा का आयोजन 23 अक्टूबर 2022 को होगा।
वैकेंसी की संख्या
- ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर- 31
- स्कूल असिस्टेंट- 81
- पोस्ट ग्रेजुएट टीचर- 176
- अन्य पद – 214
पात्रता और आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास B.Ed की डिग्री होना अनिवार्य होगा। अलग-अलग पदों के लिए योग्यता भी अलग निर्धारित की गई है। आवेदन करने के लिए निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 44 साल है। बता दें की आवेदन करने लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देखें।
- लिंक:http://cse.ap.gov.in