Haryana Health Department recruitment 2025 : हरियाणा में मेडिकल फील्ड में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं ने मेडिकल ऑफिसर (एचसीएमएस-I) ग्रुप ए के पद के लिए 450 रिक्तियों के लिए अधिसूचना जारी की है। आवेदन की प्रक्रिया 8 दिसंबर से शुरू हो गई है । इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.haryanahealth.gov.in और www.uhsr.ac.in पर जाकर 7 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते है।
Haryana Health Department recruitment 2025 :
कुल पद: 450
पदों का विवरण
- अनारक्षित श्रेणी के लिए 238 पद
- ओएससी के लिए 45 पद
- डीएससी के लिए 45 पद
- बीसी-ए के लिए 50 पद
- बीसी-बी के लिए 27 पद
- ईडब्ल्यूएस के लिए 45 पद तय किए गए हैं
योग्यता: अलग-अलग पद के लिए अलग अलग योग्यता तय की गई है। मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मेडिसिन और सर्जरी में ग्रेजुएशन की डिग्री, नेशनल मेडिकल कमीशन या भारत के किसी भी राज्य मेडिकल काउंसिल में बतौर परमानेंट मैडिकल प्रैक्टिशनर के तौर पर रजिस्ट्रेशन । 10वीं या इससे ज्यादा हिन्दी/संस्कृत का नॉलेज होना चाहिए। एमडी/एमएस डिग्री/एनएमसी से मान्यता प्राप्त पीजी डिप्लोमा वालों को प्राथमिकता।
आयुसीमा: न्यूनतम 22 साल और अधिकतम 35 साल की आयु होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क: ओएससी, डीएससी, बीसी-ए (नॉन क्रीमी लेयर), बीसी-बी (नॉन क्रीमी लेयर), ईएसएम, ईडब्ल्यूएस, डीईएमएम, ओएससी, डीएससी, बीसी-ए, बीसी-बी, ईएसएम, ईडब्ल्यूएस को 250 रुपए आवेदन शुल्क।पीडब्ल्यूबीडी आवेदकों के लिए कोई शुल्क नहीं।अन्य के लिए 1000 रुपए शुल्क है।
चयन प्रक्रिया: रिटन टेस्ट के आधार होगी जिसके 100 अंक हैं। पीजी डिग्री के 14 अंक और पीजी डिप्लोमा के 10 अंक होंगे। अगर किसी उम्मीदवार के पास डिग्री और डिप्लोमा दोनों है तो डिग्री के मार्क्स शामिल होंगे।
सैलरी : चयनित आवेदकों को 56,100 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट haryanahealth.gov.in पर जाएं।
- Recruitment सेक्शन में Application Form for Recruitment to 4500 post of medical officers Group-A (HCMS-I) देखें।
- Apply Online पर जाकर सभी जानकारियां ध्यान से भरें।
- आपके सर्टिफिकेट में जो डिटेल्स हैं, केवल उसी स्पेलिंग में ही उसे फॉर्म में भरें।
- सभी बॉक्स में डिटेल्स भरने के बाद अपना फोटो, सिग्नेचर, स्कैन करके अपलोड करें।
- आधार कार्ड, एमबीबीएस रजिस्ट्रेशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री, इंटर्नशिप, 10वीं-12वी मार्कशीट के सभी डॉक्यूमेंट्स स्कैन करके अपलोड करें।
- एप्लिकेशन फीस भरें। फॉर्म सब्मिट करके इसका प्रिंटआउट निकाल लें





