Highcourt Recruitment 2024: कलकत्ता हाई कोर्ट ने लोअर डिवीजन क्लर्क पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक उम्मीदवार 26 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। शुरुआत में नियुक्ति अस्थायी होगी, लेकिन बाद स्थायी भी हो सकती है। रिक्त पदों की संख्या कुल 291 है।
योग्यता और आयु सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का का पश्चिम बंगाल उच्च शिक्षा परिषद या अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड या काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं को पास होना अनिवार्य है। निर्धारित आयु सीमा 1 जनवरी 2024 तक न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। एससी/एसटी को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
कैंडीडेट्स का तीन चरणों में आयोजित परीक्षा के आधार पर होगा। इसमें प्रारंभिक स्क्रीनिंग टेस्ट, प्रतियोगी लिखित परीक्षा और विवा वॉयस टेस्ट शामिल है। प्रारंभिक परीक्षा 100 अंकों की होगी, इसके लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा। पेपर सिर्फ अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध होगा। वहीं लिखित परीक्षा यानि फेज 2 में तीन विषय शामिल होंगे। प्रत्येक विषय 100 अंकों का होगा। परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी। इसके लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा। भेज दो परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को विवा वॉयस टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी इसके बाद उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी।
वेतन
आवेदन शुल्क
ऐसे करें अप्लाइ
- सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट https://chc.formflix.org/ पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें ।
- रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा। यहां सारी जानकारी दर्ज करें और पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन आईडी या नंबर प्राप्त होगा। रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगिन करें।
- आवेदन पत्र को अच्छे से भरें।
- जरूरी दस्तावेज, फोटो और सिग्नेचर को सही साइज और फॉर्मेट में अपलोड करें।
- सारी जानकारी को एक बार चेक करके एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें।
- आवेदन पत्र को जमा करें। भविष्य के संदर्भ में एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें।