MMRCL Vacancy 2022 : महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में निकली भर्ती

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। अगर आप सरकारी नौकरी (Government Job 2022) की इच्छा रखते हैं को आपके लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Maharashtra Metro Rail Corporation Limited) ने Manager & Other पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है योग्य उम्मीदवार महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMRCL Vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट mahametro.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 मार्च 2022 तक है।

यह भी पढ़े…JEE Mains: NTA ने की डेटशीट कि घोषणा, प्रश्नपत्र के पैटर्न में होंगे कई बदलाव?

पदों के नाम एवं संख्या – 40 पद
चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर – 01
जनरल मैनेजर – 02
एडिशनल चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर – 04
ज्वाइंट जनरल मैनेजर – 02
सीनियर डिप्टी चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर – 06
डिप्टी चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर – 10
डिप्टी जनरल मैनेजर – 01
मैनेजर – 04
असिस्टेंट मैनेजर – 09
फायर ऑफिसर – 01

योग्यता – उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से Diploma/ Graduation/ B.E/ B.Tech/ CA/ IC/ ICWA/ B. Arch. या इसके सामान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है।

यह भी पढ़े…साक्षी चोपड़ा की Bold फैशन को देख कर रह जाओगे दंग

आयु सीमा – उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 से 55 वर्ष तक होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया – पर्सनल इंटरव्यू, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।

यह भी पढ़े…CUCET 2022: JNU समेत कई कॉलेजों में होगा CUCET से दाखिला, जाने कब होगी टेस्ट की तारीख की घोषणा

वेतनमान – इस Govt Job में सैलेरी ₹40,000/- से ₹2,80,000/- तक होगी।

आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Offline करना होगा |

पता – महाप्रबंधक (HR), महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, पहली मंजिल, द ओरियन बिल्डिंग, अर्जुन मनसुखानी मार्ग, के सामने सेंट मीरा कॉलेज, कोरेगांव पार्क, पुणे – 411001

यह भी पढ़े…चित्रकूट: जुड़वा बच्चों की हत्या का मामला, हाई कोर्ट ने उम्रकैद को फांसी में बदले जाने की मांग जारी किया नोटिस

आवेदन शुल्क (Application Fees)

Other: ₹400/-
SC/ ST/ Women: ₹100/-


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News