MPESB MPPEB Recruitment 2023 : मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने ग्रुप-1 और ग्रुप-2 के तहत कृषि विस्तार अधिकारी, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी समेत 1978 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की प्रक्रिया 17 अप्रैल 2023 से शुरू हो चुकी है और 1 मई 2023 अंतिम तिथी है। एप्लीकेशन में करेक्शन 6 मई तक किया जा सकेगा। इस भर्ती के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार esb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
MPPEB MPESB Recruitment 2023
कुल पद-1978
आयु-सीमा : उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी।
योग्यता : अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग एजुकेशन क्वालिफिकेशन मांगी गई है।
पदों की संख्या
- ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी- 1852
- ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी – 52
- फील्ड एक्सटेंशन ऑफिसर – 27
- लैब टेक्नीशियन – 14
- डायरेक्टर एग्रीकल्चर – 1
- सीनियर एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर – 7
- सीनियर ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी – 25
आवेदन फीस : अनारक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा, जबकि आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 250 रुपये देने होंगे।
इन शहरों में होगी परीक्षा
भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर, सतना और रतलाम में परीक्षा होगी।
परीक्षा पर अपडेट
परीक्षा 15 जुलाई 2023 से 2 शिफ्ट में शुरू होगी। शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आरक्षण एवं सभी प्रकार के प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://esb.mp.gov.in/e_default.html पर रूलबुक अपलोड कर दी गई है। कैंडीडेट्स विजिट कर सकते हैं अथवा नीचे दिए गए लिंक पर भी क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते है।
3 महीने में ये परीक्षाएं होंगी
- 2 मई से माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2023 का आयोजन होगा।
- 22 मई वन रक्षक एवं क्षेत्र रक्षक (कार्यपालिक) वन विभाग, जेल प्रहरी (कार्यपालिक), जेल विभाग संयुक्त परीक्षा-2023 का आयोजन होगा।
- 8 जून से प्री नर्सिंग सलेक्शन टेस्ट-2020 की परीक्षा होगी।
- 17 जून से ग्रुप-5 स्टाफ नर्स, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संयुक्त भर्ती परीक्षा-2023।
- 2 जुलाई से ग्रुप-4, सहायक, ग्रेड-3 स्टेनोटाइपिस्ट, स्टेनोग्राफर और अन्य संयुक्त परीक्षा 2023।
- 15 जुलाई से वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी व वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, अन्य पदों के लिए परीक्षा।