भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) द्वारा जल्द मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट (MP Police constable recruitment exam Result) की घोषणा की जाएगी। इसके लिए रिजल्ट की तैयारी शुरू कर दी गई है। वहीं माना जा रहा है कि रिजल्ट का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वह अपने रिजल्ट मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPSSB) की ऑफिशल वेबसाइट (official website) पर जाकर चेक कर सकेंगे। बता दे आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए 6000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की गई थी।
इससे पहले आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी घोषणा की गई है। दरअसल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए फ्री ट्रेनिंग देने का ऐलान किया गया है। कॉन्स्टेबल भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए फ्री ट्रेनिंग शाम 4:00 से 7:00 तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए गुना पुलिस ने ऐलान किया है।
गुना पुलिस के मुताबिक ‘हर हाल में है लक्ष्य पाना’ योजना के तहत पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी करवाई जाएगी। उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए फ्री ट्रेनिंग का ऐलान किया गया है। इसमें उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा की ट्रेनिंग दी जाएगी। परीक्षा में भाग दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद सहित अन्य का आयोजन किया जाएगा। वहीं शिविर में इंस्पेक्टर अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग देंगे। ट्रेनिंग निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।
इमरती देवी का दिग्विजय सिंह पर हमला, कही बड़ी बात
17 फरवरी को ऑनलाइन माध्यम से इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसके बाद बोर्ड द्वारा अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी गई थी। मध्य प्रदेश आरक्षक भर्ती परीक्षा में 12 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। इस साल Candidates की संख्या अधिक होने की वजह से मेरिट लिस्ट में इजाफा देखा जा सकता है।
परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होने की वजह से अभ्यर्थी द्वारा किसी भी प्रश्न को छोड़ा नहीं गया है।रिजल्ट के बाद उम्मीदवारों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। MPPEB के नियम के मुताबिक शारीरिक दक्षता परीक्षा 3 विधाओं में संपन्न होगी। 800 मीटर लंबी दौड़ के बाद गोला फेंक और लंबी कूद की जाएगी। इसके लिए कांस्टेबल जीडी के अभ्यर्थियों को 2 मिनट 45 सेकंड के भीतर 800 मीटर की दौड़ लगानी होगी। साथ ही 19 फीट की दूरी पर 7.26 किलोग्राम का भार भाला फेंक होने के बाद अभ्यर्थियों को 13 फीट की लंबी कूद में शामिल होना होगा।
इसके लिए कांस्टेबल जीडी में जनरल, एससी और ओबीसी पुरुष के लिए लंबाई 168 सेंटीमीटर और सीना 81 सेंटीमीटर रखा गया है ऐसे अभ्यर्थियों के लिए लंबाई मैं 8 सेंटीमीटर की छूट दी गई है। महिला उम्मीदवारों को 4 मिनट में 800 मीटर की दौड़ लगानी होगी इसके साथ ही साथ 15 फीट की ऊंचाई पर 4 किलोग्राम का गोला फेंकना होगा। साथ ही महिलाओं को 10 फीट की लंबी कूद मारी होगी।