MPPEB : युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 17000 से अधिक पदों पर होगी भर्ती, जानें पात्रता और नवीन अपडेट

MPPEB

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में 2 महीने के भीतर 17000 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित होगी। दरअसल प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) द्वारा कई पदों पर भर्ती (Recruitment) के लिए परीक्षा आयोजित होगी। इसके लिए कैलेंडर (calender) जारी किया गया। अगस्त से सितंबर के बीच जहां दो प्रमुख परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। वहीं अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (notification) जारी किया जाएगा।

दरअसल मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा सभी इंजीनियर ड्राफ्टमैन सहित 2500 से अधिक पदों पर भर्ती आयोजित की गई है। इसके लिए 16 अगस्त तक उम्मीदवार आवेदन करने की पात्रता रखेंगे। इसके अलावा ग्रुप 1-2 और पांच सहित वन संरक्षक और अन्य पर 15000 से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। इस साल के अंत तक 17000 पदों पर एमपीपीईबी द्वारा भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। वहीं जल्द ही उम्मीदवार आवेदन की शुरुआत कर सकेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi