MPPSC 2023 : उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, 600 से अधिक पदों पर होगी भर्ती, आवेदन की प्रक्रिया शुरू, इंटरव्यू की तारीख तय, विज्ञप्ति जारी

Kashish Trivedi
Published on -
MPPSC Exam 2024

MPPSC 2023, MPPSC Recruitment : MPPSC के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। कराधान सहायक परीक्षा के लिए फिर से ऑनलाइन आवेदन की सुविधा पुनः प्रारंभ की गई है। इसके लिए अधिसूचना जारी की गई है। इच्छुक उम्मीदवार 16 जून से आवेदन पत्र भरने की पात्रता रखेंगे। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 22 जून 2023 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार 22 जून को दोपहर 12:00 बजे तक आवेदन कर सकेंगे।

कराधान सहायक परीक्षा के लिए फिर से ऑनलाइन आवेदन

मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया। जिसमें कराधान सहायक परीक्षा 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया को पुनः शुरू किया गया। ऐसे में 8 जून तक आवेदन नहीं करने वाले अभ्यर्थी 22 जून तक इसके लिए आवेदन की पात्रता रखेंगे। इसके लिए एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।

आवेदन पत्र भरने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा। बिना आवेदन शुल्क जमा की आवेदन मान्य नहीं किए जाएंगे। ऐसे में सामान्य वर्ग के और राज्य के बाहर के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹500 निर्धारित किया गया जबकि अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹250 तय किया गया।

इन पदों पर भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से कॉमर्स स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”473187″ /]

पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ परीक्षा 2021 के लिए चयन सूची जारी

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा पशु चिकित्सा सहायक शल्य को परीक्षा 2021 के लिए चयन सूची जारी की गई है। चयन सूची 87% पदों पर जारी की गई है। आयोग द्वारा 20 सितंबर 2021 और समय-समय पर सूची पत्र जारी करते हुए पशुपालन और डेयरी विभाग की तरफ से पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ के लिए कुल 129 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की गई थी। जिसके लिए परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त 2022 को किया गया था।

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”473188″ /]

कुल 129 पदों पर भर्ती

इसके लिए परीक्षा परिणाम 13 अक्टूबर 2022 को घोषित किए गए थे। जिसके साथ ही पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ के लिए आवेदकों के इंटरव्यू 23 मई 2023 से 25 मई 2023 तक आयोजित किए गए थे। उम्मीदवारों की चयन सूची जारी कर दी गई है। आरक्षण नियम में हुए विवाद को देखते हुए फिलहाल 87% पदों के मुख्य भाग पर चयन सूची जारी की गई है। इसके साथ ही साथ उम्मीदवारों के प्राप्तांक सूची भी जारी की गई है।

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”473189″ /]

शल्य क्रिया विशेषज्ञ के रिक्त पदों पर इंटरव्यू की तिथि तय 

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा शल्य क्रिया विशेषज्ञ के रिक्त पदों के इंटरव्यू आयोजन संबंधित सूचना भी जारी की गई है। 17 अगस्त 2022 और समय-समय पर जारी शुद्धि पत्र के आधार पर कुल 159 पदों पर सक्रिय विशेषज्ञ के पदों पर विज्ञापन जारी किया गया था। जिसके लिए 87% यानी 138 पदों पर इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। 21 पदों पर आरक्षण पर अपडेट आने के बाद इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।

इंटरव्यू के तारीख की घोषणा कर दी गई है। शल्यक्रिया विशेषज्ञ पद के साक्षात्कार आयोग कार्यालय में 4 जुलाई 2023 से 6 जुलाई 2023 तक कुल 3 दिवस में आयोजित किए जाएंगे। आवेदक के इंटरव्यू पत्र आयोग की वेबसाइट पर 27 जून अपलोड किए जाएंगे। आवेदन इंटरव्यू पत्र 27 जून से एमपीपीएससी ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। 4 जुलाई से शुरू होने वाले इंटरव्यू के लिए सुबह 9:00 बजे तक आयोग कार्यालय में अपनी उपस्थिति अनिवार्य करवाना आवश्यक है।

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”473191″ /]

राज्य सेवा परीक्षा 2021 के अंतर्गत विज्ञापित पदों के रिक्त विवरण

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2021 के अंतर्गत विज्ञापित पदों के रिक्त विवरण जारी किए गए हैं। आयोग द्वारा मध्य प्रदेश शासन के विभिन्न विभागों में प्रशासनिक पद की पूर्ति के लिए राज्य सेवा परीक्षा 2021 का विज्ञापन 22 दिसंबर 2021 को आयोग की वेबसाइट पर जारी किया गया था। जिनमें कुल 290 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की गई थी।

सामान्य प्रशासन विभाग के 29 सितंबर 2022 को दिए गए निर्देश के अनुसार राज्य सेवा परीक्षा 2021 के अंतर्गत विज्ञापित पदों का परीक्षा परिणाम दो भागों में विभाजित किया गया। मुख्य भाग और प्राविधिक भाग के रूप में घोषित किया जाएगा। मुख्य भाग 87% रिजल्ट की घोषणा होगी। जबकि 14% ओबीसी आरक्षण पर निर्णय आने के बाद इसकी घोषणा की जाएगी।

ऐसे में कुल 87% पदों पर होने वाले परीक्षा परिणाम की घोषणा के लिए 248 पदों पर रिजल्ट की घोषणा की जाएगी जबकि प्राविधिक भाग 13% पदों के लिए 42 पद सुरक्षित रखे गए हैं। स्पष्ट किया गया है कि प्रारंभिक परीक्षा में चयनित प्राविधिक अभ्यर्थी साक्षात्कार में पूर्णता प्राविधिक रूप में ही सम्मिलित होंगे और न्यायालय के अंतिम निर्णय आने के बाद वह अपने संबंधित वर्ग में रोके गए 13% पद के विरुद्ध ही चयनित होंगे ना की पूर्व में घोषित हो चुके 87% पद के विरुद्ध।

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”473192″ /]


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News