MPPSC : उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर, 2 परीक्षाओं को लेकर आयोग ने जारी की ये अहम सूचना, विभिन्न पदों पर होना है भर्ती

सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2022 का आयोजन आयोजन इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, मुरैना, रीवा, सागर, शहडोल और उज्जैन संभागीय /जिला मुख्यालय पर किया जाएगा।

MPPSC Exam 2024

MPPSC Recruitment 2024 : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। आयोग द्वारा सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022 के संबंध में शुद्धि पत्र जारी कर दिया गया है। इसमें परीक्षा के आयोजन के संबंध में सूचना जारी की गई है, जिसके तहत 8 विषयों की परीक्षा 2022 का आयोजन जून 2024 में किया जाएगा । वही राज्य वनसेवा परीक्षा 2022 के अंतर्गत परियोजना क्षेत्रपाल के पद के लिए उम्मीदवारी निरस्त किए जाने के संबंध में विज्ञप्ति जारी की गई है ।

जून में सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022 

  • MPPSC द्वारा सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022 के संबंध में शुद्धि पत्र जारी कर दिया गया है, जिसके अनुसार सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022 (8विषय) का आयोजन दिनांक 9 जून 2024 को किया जाएगा ।
  • परीक्षा रविवार को ऑफलाइन पद्धति से होगी। यह परीक्षा दो सत्र में आयोजित की जाएगी। प्रथम प्रश्नपत्र -सामान्य अध्ययन का होगा जिसका समय प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक रहेगा एवं द्वितीय प्रश्नपत्र -संबंधित विषय का होगा जिसका समय दोपहर 1:00 बजे से 4:00 बजे तक रहेगा ।
  • इस परीक्षा का आयोजन आयोजन इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, मुरैना, रीवा, सागर, शहडोल और उज्जैन संभागीय /जिला मुख्यालय पर किया जाएगा परीक्षा के प्रवेश पत्र दिनांक 31 मई 2024 से मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे।

कितने पदों पर होगी भर्ती

  • आयोग द्वारा उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन ने सहायक प्राध्यापकों एवं ग्रंथपाल तथा क्रीड़ा अधिकारी के पदों की पूर्ति के लिए अलग-अलग अंक द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए थे ।सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा आठ विषयों के 826 पदों के लिए रखी गई है। इसमें बाटनी (126), कामर्स (124), अंग्रेजी (200), हिन्दी (116), इतिहास (77), गृह विज्ञान (42), गणित (124), संस्कृत (17) शामिल है। वहीं, 129 खेल अधिकारी और 200 ग्रंथपाल के पद रखे हैं।
  • आयोग इस बार उन उम्मीदवारों को मौका देगा, जिन्हें पहले अतिथि विद्वान का अनुभव और आयु सीमा का लाभ नहीं दिया गया था। वैसे अतिथि विद्वानों को दस वर्ष की आयु सीमा में छूट दी गई है।

राज्य वन सेवा परीक्षा 2022

  • MPPSC द्वारा जारी विज्ञप्ति में वन विभाग के तहत राज्य वन सेवा परीक्षा 2022 के अंतर्गत परियोजना क्षेत्रपाल के रिक्त पदों की उम्मीदवारी निरस्त किए गए आवेदकों की सूची विज्ञप्ति के माध्यम से आयोग की वेबसाइट पर जारी कर साक्षात्कार के लिए उम्मीदवारी निरस्त किए गए आवेदकों को निर्देशित किया गया था ।
  • इसमें कहा गया था की उम्मीदवारी निरस्त किए जाने के संबंध में आवेदक द्वारा आपत्ति अभिव्यावेदन प्रस्तुत किया जाना है जो विज्ञप्ति जारी होने की तिथि से 10 दिन की अवधि में आपत्ति अभ्यावेदन आयोग के समक्ष प्रस्तुत किया जा सकता है। आयोग द्वारा निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आपत्ति अभ्यावेदन बिना विचार किए नस्तीबद्ध कर दिए जाएंगे। इसके तहत 04 आवेदकों द्वारा आपत्ति अभ्यावेदन आयोग के समक्ष प्रस्तुत किए गए हैं जो आयोग के विचार उपरांत अमान्य किया जाकर नस्तीबद्ध किए जाते हैं।

MPPSC : उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर, 2 परीक्षाओं को लेकर आयोग ने जारी की ये अहम सूचना, विभिन्न पदों पर होना है भर्ती

https://mppsc.mp.gov.in/uploads/advertisement/Vigyapti_State_Forest_Service_Exam_2022_Dated_28_05_2024.pdf

https://mppsc.mp.gov.in/uploads/advertisement/Corrigendum_Assistant_Professor_Lib_Sports_Officer_Exam_2022_Dated_27_05_2024.pdf


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News