MPPSC Recruitment 2024 : उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका, 1100 से ज्यादा पदों पर निकली है भर्तियां, 12 सितंबर तक करें Apply, जानें आयु सीमा- योग्यता

प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, रतलाम, सतना, सागर, शहडोल में स्थित परीक्षा केंद्रों में मुख्य परीक्षा में उपस्थित होना होगा।

mppsc

MPPSC Recruitment 2024: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए 1085 पदों पर भर्तियां निकाली हैं।इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरू होगी। खास बात ये है कि इन भर्तियों के लिये एग्जाम नहीं देना होगा। यह भर्तियां इंटरव्यू के आधार पर की जाएंगी।

MPPSC ने राज्य सेवा परीक्षा (SSE) मेन्स 2024 परीक्षा का आवेदन शुरू कर दिया गया है।योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर  5 सितंबर तक आवेदन पत्र भर सकते हैं। 9 अगस्त से 7 सितंबर तक आवेदन सुधार विंडो ओपन रहेगा। वही 11 अक्टूबर को आधिकारिक वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी करेगा।

MPPSC Recruitment (Medical Field)

कुल पद : 1085

पदों का विवरण:

  • मेडिकल विशेषज्ञ: 239 पद
  • रेडियोलॉजी विशेषज्ञ: 38 पद
  • स्त्री रोग विशेषज्ञ: 207 पद
  • शिशु रोग विशेषज्ञ: 159 पद
  • सर्जरी विशेषज्ञ: 267 पद
  • एनेस्थिसिया विशेषज्ञ : 175 पद

आयु सीमा : उम्मीदवारों की उम्र 21 से 45 साल तय की गई है।इसकी गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।

योग्यता : इन पदों में लिए शैक्षणिक योग्यता भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद द्वारा संबंधित विषय में पीजी डिप्लोमा अथवा सीपीएस डिप्लाेमा अथवा संबंधित विषय में पीजी डिग्री है।इन पदों के लिए मप्र चिकित्सा परिषद का स्थायी पंजीयन भी अनिवार्य होगा। पद के अनुसार उम्मीदवारों से शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग मांगी गई है।

आवेदन शुल्क: मध्य प्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और दिव्यांगजन की श्रेणी से फॉर्म भरने पर 1000 रुपए आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। शेष अन्य सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 2000 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।

ऐसे होगा चयन- उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू बेसिस पर किया जाएगा। संबंधित मेडिकल फील्ड में डिप्लोमा, डिग्री होना जरूरी है।

महत्वपूर्ण तारीख: आवेदन प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरू होगी और अंतिम तारीख 12 सितंबर तय की गई है।आवेदन में त्रुटि सुधार 16 अगस्त से 14 सितंबर के बीच किया जा सकता है।आयोग के कार्यालय में अभिलेखों सहित आवेदन भेजने की आखिरी तारीख 20 सितंबर तय की गई है।

MPPSC SSE Main Recruitment

कुल पद : 74

पदों का विवरण: एसएसई के लिए 60 पद । एसएफएस के लिए 14 पद

इन जिलों में होगी परीक्षा: इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, रतलाम, सतना, सागर, शहडोल और बारवंत में स्थित परीक्षा केंद्रों में मुख्य परीक्षा में उपस्थित होना होगा।

कब होगी परीक्षा: SSE Main की परीक्षा 21 से 26 अक्टूबर तक आयोजित होगी।

आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करने के लिए 800 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) (नॉन-क्रीमी लेयर), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EwS), और विकलांग व्यक्तियों (PWD) श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये देना होगा।

एमपीपीएससी एसएसई मेन्स 2024 एग्जाम शेड्यूल

  • 21 अक्टूबर: सामान्य अध्ययन
  • 22 अक्टूबर: सामान्य अध्ययन
  • 23 अक्टूबर: सामान्य अध्ययन
  • 24 अक्टूबर: सामान्य अध्ययन
  • 25 अक्टूबर: सामान्य हिंदी और व्याकरण
  • 26 अक्टूबर: हिंदी निबंध और प्रारूप लेखन

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – mppsc.mp.gov.in. पर जाएं
  • अब मुखपृष्ठ पर, “ऑनलाइन आवेदन करें” टैब पर क्लिक करें।
  • एसएसई मेन्स 2023 एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • फॉर्म भरकर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें।
  • आगे की आवश्यता के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट ले लें।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News