बिहार लोक सेवा आयोग ने निकाली है 1700 पदों पर भर्ती, 7 मई तक करें आवेदन, बिना एग्जाम सिलेक्शन, जानें डिटेल्स

बिहार लोक सेवा आयोग ने मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में असिस्टेंट प्रोफेसर की बंपर वैकेंसी निकाली है।इस भर्ती अभियान के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 1711 पद भरे जाएंगे।

BPSC Assistant Professor Recruitment 2025: बिहार में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 1700 से अधिक पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। यह वैकेंसी राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों के लिए है।

आवेदन की प्रक्रिया 8 अप्रैल 2025 से शुरू होगी और 7 मई 2025 तक चलेगी। इस दौरान फॉर्म लिंक ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर एक्टिव रहेगा। इन पदों पर चयन इंटरव्यू में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा और इन पदों को भरने के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी।

MP

BPSC Recruitment 2025

कुल पद: 1711

पदों का विवरण

  • एनाटॉमी 69
  • एनेस्थिसियोलॉजी 125
  • बायोकेमिस्ट्री 60
  • दंत रोग 23
  • नेत्र रोग 64
  • नाक, कान व गला (ईएनटी) 65
  • एफएमटी 59
  • माइक्रोबायोलॉजी 60
  • औषधि (मेडिसिन) 120
  • हड्डी रोग (ऑर्थोपेडिक्स) 76
  • स्त्री रोग एवं प्रसव (गायनेकोलॉजी एंड ऑब्स्टेट्रिक्स) 120
  • मनोरोग (साइकियाट्री) 63
  • फिजियोलॉजी 62
  • फार्माकोलॉजी 59
  • पीएसएम 56
  • पैथोलॉजी 84
  • शिशु रोग (पीडियाट्रिक्स) 106
  • पीएमआर 43
  • रेडियोलॉजी 73
  • चर्म व रति रोग (डर्मेटोलॉजी) 67
  • टीबी एंड चेस्ट 68
  • जेरियाट्रिक्स 36
  • रेडियोथेरेपी 76
  • स्पोर्ट्स मेडिसिन 03
  • इमरजेंसी मेडिसिन 74

एज लिमिट : अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 45 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी। वहीं ऊपरी आयुसीमा में आरक्षित वर्गों को छूट मिलेगी।

योग्यता : असिस्टेंट प्रोफेसर के इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में MD/MS/DNB/MDS की डिग्री होनी चाहिए। किसी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से संबंधित विय में सीनियर रेजिडेंट/ट्यूटप के रूप में 3 वर्ष का अनुभव भी मांगा गया है। बिहार स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के वो पदाधिकारी जिन्हे विषय विशेष में मेडिकल स्नातकोत्तर उपाधि एंव इसके बाद भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज एंव अस्पतालों में न्यूनतम 3साल का रेजिडेंट./सीनियर रेजिमेंट/ट्यूटर के रूप में शैक्षणिक अनुभव प्राप्त है।

सैलरी: अपुनिरीक्षित वेतनमान 15,600-39,100/- रुपये ग्रेड पे-6600 रुपये के मुताबिक होगा।

चयन प्रक्रिया: एमबीबीएस/बीडीएस में प्राप्त कुल अंको के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा। इसमें इंटरव्यू भी शामिल होगा।

आवेदन शुल्क: सामान्य अभ्यर्थियों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं केवल बिहार राज्य के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, महिला/दिव्यांग अभ्यर्थियों को 25 रुपये और अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए भी 100 रुपये आवेदन शुल्क तय किया गया है।

आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं।
  • फिर खुद को रजिस्टर करें और जरूरी डिटेल्स भरें।
  • उसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी जरूर निकाल लें।

https://bpsc.bihar.gov.in/Notices/NB-2025-04-04-04.pdf


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News